पुलिसवालों को पत्थर, दबिया और डंडे से मारा,सब-इंस्पेक्टर और चालक जख्मी; शराब तस्करों से जान बचाकर भागी पुलिस
बिहार में अक्सर पुलिसवालों की पिटाई हो जाती है। अब पूर्णिया में शराब तस्कर पुलिसवालों पर कहर बनकर टूट पड़े। हालत यह हो गई कि रेड डालने गई पुलिस को पुरुषों और महिलाओं ने जमकर कूटा है। पुलिस किसी तरह वहां से भाग सकी है।

बिहार में पुलिसवालों पर शराब तस्करों का कहर टूटा है। शराब तस्करों ने पत्थर, दबिया और लाठी-डंडे से पुलिसवालों को खूब पीटा। हालत यह हो गई कि पुलिस को शराब तस्करों से जान बचाकर भागना पड़ा है। घटना पूर्णिया जिले की है। यहां छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस पर रविवार की दोपहर शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव किया। पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से हमला भी किया। पथराव से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान व वाहन चालक अशोक कुमार घायल हो गए।
अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि दोपहर में वे सअनि विनोद कुमार और पुलिस बल के साथ सुपौली पंचायत के पारसमणि संथाली टोला में शराब के धंधेबाजों के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान एक शराब तस्कर के घर से बड़ी मात्रा में शराब मिली। शराब जब्ती के दौरान शराब तस्करों ने दर्जनों महिला-पुरुषों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई।
हमले के पूर्व पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब जब्त करने के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ धमदाहा संदीप कुमार गोल्डी ने कहा कि शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ महिलाओं की बहसबाजी का पता चला है। विस्तृत जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।