Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl who had gone to collect fodder was raped and murdered dead body found in field villagers create ruckus on the road

चारा लेने गई लड़की का रेप के बाद मर्डर, खेत मिली लाश, ग्रामीणों का सड़क पर बवाल

ग्रामीणों का आरोप था कि इतनी दरिंदगी के बाद भी पुलिस ने वहशियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस जिस गति से चल रही है, उससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है।

sandeep हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 14 Feb 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
चारा लेने गई लड़की का रेप के बाद मर्डर, खेत मिली लाश, ग्रामीणों का सड़क पर बवाल

पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक नाबालिग लड़की की मक्के के खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को भड़क उठा। बिहारीगंज-बड़हरा मुख्य सड़क राजघाट, लाइन टोला व बिहारीगंज-बनमनखी रेल खंड के महिखण्ड हॉल्ट के समीप करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। साथ ही महिखंड हाल्ट पर शव रख प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीणों को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते दिन में 10 बजे बिहारीगंज से बनमनखी जाने वाली ट्रेन एक घंटे तक रुकी रही।

बिहारीगंज से धमदाहा जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित रहा। मृतका की मां ने बताया कि बेटी पशुओं के लिए चारा लेने बुधवार दोपहर खेत की ओर गई थी। जब शाम तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन की जाने लगी। थोड़ी देर बाद पता चला कि घर से पांच सौ मीटर दूर मक्के के खेत में उनकी बेटी का रक्तरंजित शव पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप था कि इतनी दरिंदगी के बाद भी पुलिस ने वहशियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस जिस गति से चल रही है, उससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। जाम हटवाने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से मान-मनौव्वल की जाती रही, लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचकर आश्वासन के बिना जाम हटाने को तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़ें:मां-बाप ने बेटी की हत्या कर दफनाया था शव; 5 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला

एसपी कार्तिकेय के शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे एवं दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होने कहा कि घटना को लेकर टीम गठित कर दी गयी है। गठित टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। डॉग स्कवॉड एवं फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है। एसपी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया एवं यातायात सुचारू किया जा सका।

अगला लेखऐप पर पढ़ें