Hindi Newsबिहार न्यूज़girl student committed suicide in saharsa police seized mobile phone

लॉज में रहकर पढ़ रही छात्रा ने क्यों मौत को लगाया गले, मोबाइल जब्त कर पड़ताल कर रही पुलिस

  • मृतक बरियाही निवासी ठक्कन राम की छोटी बेटी थी। जो लाॅज में रहकर पढाई करती थी। गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा बंद रहा तो मकान मालिक माधव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा बरियाही स्थित परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सहरसाThu, 13 Feb 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
लॉज में रहकर पढ़ रही छात्रा ने क्यों मौत को लगाया गले, मोबाइल जब्त कर पड़ताल कर रही पुलिस

बिहार में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा ने अचानक मौत को गले लगा लिया। छात्रा के इस कदम से सभी हैरान हैं। छात्रा ने ऐसा क्यों किया अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने फिलहाल लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मामला सहरसा जिले का है। जिले केसदर थाना क्षेत्र के संतनगर हनुमान चौक स्थित एक लाॅज में 24 वर्षीय छात्रा मंजूषा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मृतक बरियाही निवासी ठक्कन राम की छोटी बेटी थी। जो लाॅज में रहकर पढाई करती थी। गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा बंद रहा तो मकान मालिक माधव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा बरियाही स्थित परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया।

ये भी पढ़ें:लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय..,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा
ये भी पढ़ें:हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू यादव

अंदर कमरे में लड़की पंखे से लटकी हुई थी। शव को नीचे उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की है।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने घटना के कारणों को लेकर अनभिज्ञता जाहिर किया। मृतक करीब तीन महीने से संतनगर लाॅज में रहती थी और छठ पूजा के बाद अपने घर नहीं गई थी। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवान को किसने पीटा, यहां SP ने फोटो जारी कर रखा इनाम
ये भी पढ़ें:एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और वेतन भी नहीं; रूस में फंसे बिहारी मजदूर
अगला लेखऐप पर पढ़ें