Hindi Newsबिहार न्यूज़Kishanganj Congress MP Md Jawed gets death threat ahead of Giriraj Singh Yatra

किशनगंज सांसद जावेद को हत्या की धमकी, गिरिराज सिंह की यात्रा से पहले गर्माने लगा सीमांचल

  • किशनगंज के कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह की प्रस्तावित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से पहले इस धमकी ने सीमांचल की राजनीति को गरमा दिया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 05:46 PM
share Share

किशनगंज के कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को सोशल मीडिया के जरिए हत्या की धमकी मिली है। सांसद के निजी सचिव ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा से पहले एमपी जावेद को धमकी ने सीमांचल की राजनीति गरमा दी है। गिरिराज 18 अक्टूबर को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं जो कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी। निजी सचिव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट कर धमकी दी कि तुम सबका हिसाब होगा, तुम्हारा भी नंबर आएगा, काम चालू हो चुका है।

सांसद के स्टाफ ने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्वीट में मोहम्मद जावेद पर आंतकवाद का झूठा आरोप लगाया गया है और उनकी धार्मिक पहचान को निशाना बनाया गया है। पुलिस से धमकी के पीछे छुपे लोगों की जांच करने की मांग की गई है। सांसद जावेद ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि यह सोशल मीडिया पोस्ट सांप्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। सांसद ने जान का खतरा बताकर पर्याप्त सुरक्षा की मांग भी की है। किशनगंज जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष शमशीर अहमद ने कहा है कि बेदाग और लोकप्रिय सांसद को धमकी लोकतंत्र के लिए गहरी चिंता की बात है।

गिरिराज सिंह की यात्रा से BJP ने पल्ला झाड़ा, दिलीप जायसवाल बोले- सबका साथ, सबका विकास है

गिरिराज सिंह की प्रस्तावित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से मुस्लिम बहुल आबादी वाले सीमांचल इलाके की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, एआईएमआईएम वगैरह ने मंत्री की यात्रा को माहौल खराब करने की कोशिश करार दिया है। गिरिराज सिंह की यात्रा पर भाजपा में भी आम सहमति नहीं दिख रही है। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यात्रा को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा था कि कौन यात्रा, कैसी यात्रा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें