Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़getting loan 300 people of the village were cheated of Rs 8 crore the mastermind absconded with the family

लोन दिलाने के नाम पर गांव के 300 लोगों से 8 करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड परिवार के साथ फरार

सासाराम जिले में लोन दिलाने का नाम पर बड़ी ठगी सामने आई है। जब एक ही गांव के 300 लोगों से 8 करोड़ की ठगी कर ली। इस फ्रॉड में मास्टरमाइंड का परिवार भी शामिल है। आरोपी पति-पत्नी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, सासाराम, संवाददाताMon, 16 Sep 2024 04:45 PM
share Share

सासाराम जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र के एक शातिर ठग परिवार ने सैकड़ों ग्रामीणों से करीब आठ करोड़ की ठगी कर ली। ठगी की शिकार हुए एक ही गांव के लगभग तीन सौ लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब सैकड़ों पीड़ितों के घर अलग-अलग बैंकों द्वारा नोटिस आया। इसके बाद पीड़ित पुरुष व महिलाओं ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोथा की है। पिछले करीब दस वर्षों से ठग परिवार लोगों के नाम पर लोन निकालता व जमा करता था।

जब लोगों का विश्वास जम गया तो ठग परिवार ने विभिन्न लोगों के नाम पर करीब 8 करोड़ लोन ले लिया और गांव छोड़कर भाग गये। बताया गया कि मोथा निवासी राजू गुप्ता की पत्नी नीलम देवी फाइनेंस कंपनी कैसपार बैंक के बिक्रमगंज ब्रांच में एक कर्मचारी के रूप में कार्य करती थी। गांव के निजी मकान में एक बैंक की शाखा भी चलाती थी।

ये भी पढ़े:14 महीने में 24 केस हुए दर्ज, एक का भी नहीं हुआ खुलासा; पटना में सबसे ज्यादा FIR

काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि बैंकों से लोगों के नाम पर लोन निकाल कर थोड़े पैसे उन्हें देने के बाद बाकी के रुपये पति-पत्नी अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लेते थे।

लिखित आवेदन और बयान के आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित पुलिस के सामने जल्द पेश नही होंगे तो उनके घर की कुर्की-जब्ती कराई जाएगी। उधर पीड़ितों का कहना है कि बैंक के अधिकारियों द्वारा धमकी दी जा रही कि जल्द से जल्द लोन का पैसा जामा नहीं करने पर उनके घर का पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें