Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाVillagers Protest Road Construction Delays in Mohanpur Demand Action

बैजनाथपुर-लखैपुर सड़क की जुताई कर ग्रामीणों ने रोपा धान

फोटो न्यूज -अमकोला पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने जताया विरोध -सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 9 Sep 2024 02:07 PM
share Share

मोहनपुर की बहुचर्चित बैजनाथपुर-लखैपुर सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीण हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे। अमकोला पंचायत के कई गांवों के ग्रामीण विरोध दर्ज करने के लिए सड़क पर उतरे। हल-बैल लेकर लेकर उतरे ग्रामीण ने धान की रोपनी कर अपनी नाराजगी प्रकट की। सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, मुखिया गिरिजा देवी की अगुवाई में उतरे ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर पिछले कई साल से सांसद, विधायक से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं हो पा रहा है। चुनाव के दौरान लोग वोट मांगने आते हैं। ग्रामीण उनके झांसे में आकर वोट भी दे देते हैं। नतीजा शून्य रहता है। सड़क की जर्जरता का आलम यह है कि इसका निर्माण लगभग आठ साल पहले किया गया था, लेकिन संबंधित सड़क पर बड़े-बड़े ओवरलोड वाहनों के चलने के कारण यह पूरी तरह जर्जर हो गई है। इस कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बाराचट्टी मोहनपुर प्रखंड को जोड़ने के अलावा जिले के फतेहपुर प्रखंड को भी जोड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस दिशा में जल्द ही प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें