Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाNew Education Policy Enhances Skills and Inclusivity in India

देश की नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के हित में: कुलपति

देश की नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के हित में: कुलपति -छात्र-छात्राओं का होगा कौशल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 6 Sep 2024 01:01 PM
share Share

नई शिक्षा नीति देश के विद्यार्थियों के हित में है। नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का कौशल विकास होगा। इसके साथ शिक्षकों का भी विकास होगा और सभी को शिक्षा के अधिकार प्राप्त होंगे। समवेशी शिक्षा को अपनाने से समाज में समता स्थापित होगी और शिक्षा सबकी पहुंच के अंदर होगी। नई नीति शिक्षा के हर क्षेत्र में डिजीटलाइजेशन पर जोर देती है, जो समावेशन को बढ़ावा देता है। यह शिक्षा नीति विषयों से परे है और सृजनात्मकता एवं उत्पादकता को बढ़ावा देती है। समावेशी शिक्षा आज की जरूरत है। उक्त बातें शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभागार में आईक्यूएसी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कही। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति लागू होने रिसर्च पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। ताकि छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में महारथ हासिल हो। कार्यक्रम के तहत 'रोल ऑफ़ यूनिवर्सिटीज इन न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 ' विषय पर विशेष व्याख्यान  आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. पीके बाजपेयी शामिल हुए। प्रो. बाजपेयी ने नई शिक्षा नीति को सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की लोकनीति का दस्तावेज़ बताया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार ने विवि के आकादमिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार ने विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। विशेष व्याख्यान में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, कुलानुशासक डॉ. उपेंद्र कुमार , विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें