Hindi NewsBihar NewsGaya News27th Magadh Merit Selection Competition Organized by Saraswati Sangh Tiliya

प्रतियोगी परीक्षा में 920 बच्चे हुए शामिल

सरस्वती संघ तिलैया ने 27वां मगध मेधाविता चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 920 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वस्तुनिष्ट और निबंधात्मक प्रश्न पूछे गए। सफल प्रतिभागियों को 17 मार्च को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 9 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगी परीक्षा में 920 बच्चे हुए शामिल

सरस्वती संघ तिलैया की ओर से 27वां मगध मेधाविता चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज इटवां में रविवार को किया गया। प्रतियोगिता में कुल 920 विद्यार्थी शामिल हुए। वस्तुनिष्ट प्रश्न के साथ-साथ निबंधात्मक प्रश्न पूछा गया। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग 4 से 10 तक के बच्चे शामिल हुए। परीक्षा के संयोजक नीरज कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। संघ के वरीय सदस्य शंकर प्रसाद ने बताया कि इसमें सफल प्रतिभागियों को सरस्वती संघ तिलैया के 35वें वार्षिकोत्सव पर 17 मार्च को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षाफल का प्रकाशन उससे पहले 5 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रण सिंटूल कुमार ने बताया कि बच्चे काफी उत्साह से भाग लिए। इसके सफल आयोजन में शंकर प्रसाद, कौशल वर्मा, सुबोध चौधरी, मुकेश कुमार, भीम, अमन, सचिन, रश्मि कुमारी गुप्ता, आशा कुमारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें