Hindi Newsबिहार न्यूज़Gangwar in Patna notorious Shankar Varma killed by unidentified criminals in rapid firing

पटना में गैंगवार; कुख्यात शंकर वर्मा को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला सुल्तानगंज इलाका

शंकर वर्मा रविवार की सुबह अपने घर से बाहर निकला और अपनी गाड़ी को ठीक करवा रहा था। वहां शायद अपराधी घात लगाकर पहले से छिपे हुए थे। थोड़ा सा समय ही बीता था कि बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। शंकर वर्मा भागने लगा तो अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां उसके उपर बरसा दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 Aug 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। अज्ञात बदमाशों ने कुख्यात अपराधी शंकर वर्मा को मौत के घाट उतार दिया। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में उसका मर्डर किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। शंकर वर्मा पर पहले से 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हए फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सुलतानगंज थाना इलाके के रानीगंज घाट के पास बाइक से पहुंचे दो-तीन अपराधी सरेराह फायरिंग करने लगे। गोली चलने से इलाके में खौफ का माहौल बन गया। आस पास के लोग अपने घरों में छिप गए। गोलीबारी की इस घटना में शंकर वर्मा को गई गोलियां मार दी गईं। थोड़ी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में बालू पर गैंगवार, हजार राउंड गोली चली, 5 की मौत, शव भी ले गए

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर वर्मा रविवार की सुबह अपने घर से बाहर निकला और अपनी गाड़ी को ठीक करवा रहा था। वहां शायद अपराधी घात लगाकर पहले से छिपे हुए थे। थोड़ा सा समय ही बीता था कि बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। शंकर वर्मा भागने लगा तो अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां उसके उपर बरसा दी। बदमाशों ने उसे संभलने का भी मौका नहीं दिया।

फायरिंग देख आस पास के लोग बचने के लिए घरों और दुकान में छिप गए और गोली लगने से जख्मी शंकर वर्मा जमीन पर गिर गया। इस बीच फांका पाकर सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। थोड़ी देर के बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वह छटपटा रहा था। परिवार और आस पास के लोग उसे आनन फानन में उसे अस्पाल ले गए ताकि जान बचाई जा सके। लेकिन पहुंचने से पहले ही वह मर चुका था। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे।

ये भी पढ़ें:टीचर को कोचिंग सेंटर में घुस गोली मारी,पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया

सूचना मिलने पर त्वरित गति से सुल्तानगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। तकनीकी सेल और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से कांड की जांच शुरू कर दिया है। घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुसिल इलाके में लगाए गए सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है। घटना को लेकर जिले के एएसपी शरथ आरएस ने बताया पुरानी अदावत मे हत्या कांड को अंजाम दिया गया है। मृतक खुद आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें