Hindi Newsबिहार न्यूज़Many rounds Firing in Patna bihar for illegal sand mining

बिहार में बालू पर बड़ा गैंगवार, दो माफिया गुटों के बीच हजार राउंड गोली चली, 5 की मौत, शव भी ले गए

बिहार के बिहटा दियारा में बुधवार की देर रात बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफियाओं के दो गुटों में गैंगवार हो गया। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस को 500 से ज्यादा खोखे मिले हैं।

Jayesh Jetawat वरीय संवाददाता, पटनाThu, 29 Sep 2022 07:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में बिहटा के दियारा इलाके में बुधवार की देर रात खनन और सीमा विवाद को लेकर दो बालू माफियाओं शत्रुध्न राय और श्री राय के बीच हुई खूनी भिड़ंत में हजारों राउंड फायरिंग की गई। दोनों गुटों के गैंगवार में पांच से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने घटनास्थल से सैकड़ों खोखे और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस को समाचार लिखे जाने तक एक भी शव नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बालू माफिया शव को अपने साथ ले गए।

सूत्रों के अनुसार मृतकों में मोस्ट वांटेड बालू माफिया शत्रुघ्न राय भी शामिल है। मरने वालों में मनेर के नागा टोला गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्‍न राय और हरेंद्र राय, व्यापुर के रहने वाले व नाव मालिक लालदेव राय, भोजपुर चांदी निवासी व अभय कुमार सिंह के पुत्र बिमलेश उर्फ विक्की कुमार सिंह और नया भोजपुर के बिनगाओ गांव के दो निवासी का नाम सामने आ रहा है।

पुलिस को घटनास्थल पर मिले 500 से ज्यादा खोखे, जगह-जगह खून के धब्बे

इस भयानक गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। एक घायल का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी मृतकों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अभिनव धीमन, बिहटा थानेदार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं बालू माफिया सभी मृतकों के शवों को लेकर फरार हो गए। मौका ए वारदात पर जगह-जगह खून के धब्बे दिख रहे थे। पुलिस ने करीब पांच सौ से ऊपर खोखे और दर्जनों गोलियों का डिब्बा बरामद किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें