Hindi Newsबिहार न्यूज़Friend called home and shot in head Rishu murder case in Patna Bihar dispute over money

दोस्त ने घर बुलाकर सिर में मार दी गोली, पटना में रिशु हत्याकांड पर अपडेट; पैसों का था विवाद

  • तक की पहचान 22 वर्षीय रिशु कुमार, पिता उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने रिशु के दोस्तों पर घर से बुलाकर सिर में गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद मानकर जांच में जुटी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त ने घर बुलाकर सिर में मार दी गोली, पटना में रिशु हत्याकांड पर अपडेट; पैसों का था विवाद

पटना में बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा इलाके में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रिशु कुमार, पिता उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने रिशु के दोस्तों पर घर से बुलाकर सिर में गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद मानकर जांच में जुटी है। रिशु की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी। पैसों के विवाद में रिशु की हत्या की बात बताई जा रही है। उसे फोन करके घर से बुलाया गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी मौत की घटना से परिजनों का बुरा हाल है। सब एक सुर में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिशु का एक दोस्त से रुपये की लेनदेन को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था। रिशु की मां का आरोप है कि उसके दोस्त ने फोन कर बेटा को किसी बहाने से बुलाकर ले गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मां और बहन ने कहना है कि रिशु की हत्या करने वाले उसके दोस्तों का घर आना जाना होता था। रिशु कुछ दिनों पहले कार खरीदा था और उसे ही चलाता था। रिशु के पिता तेल टैंकर चलाते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी दारोगा धराया; उसकी कार से 5 लाख की शराब जब्त

हत्या की सूचना मिलते ही बेउर थानेदार और फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फुलवारी डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। वहीं, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खांगला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है। युवक की हत्या से परिजन सदमें हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक में छात्रों की पिटाई पर बिहार में हलचल, NDA ने कांग्रेस और RJD को घेरा
अगला लेखऐप पर पढ़ें