Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake sub inspector arrested in Bihar for wearing police uniform to smuggle liquor Rs 5 lakh Liquor seized

शराब तस्करी के लिए पहन ली पुलिस की वर्दी, बिहार में फर्जी दारोगा धराया; 5 लाख की शराब जब्त

  • सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि फर्जी दारोगा की वर्दी पहनकर एक शराब तस्कर लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त ने टीम को छापेमारी करने का आदेश जारी किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
शराब तस्करी के लिए पहन ली पुलिस की वर्दी, बिहार में फर्जी दारोगा धराया; 5 लाख की शराब जब्त

पूर्ण शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार के आरा में होली को नशे की जद में डालकर पैसे कमाने की साजिश की जा रही है। आरा में पुलिस ने एक ऐसे ही प्रयास को नाकाम कर दिया है। छानबीन के दौरान एक ऐसे धंधेबाज को पुलिस ने दबोच दिया है जो पुलिस की वर्दी पहन कर कारोबार करता था। विदेशी शराब की तस्करी करते वर्दीधारी फर्जी दारोगा को उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर के समीप वाहन जांच के दौरान को पकड़ा इस मामले में आरा उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त लग्जरी कार से पांच लाख रुपए की विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब की यह खेप यूपी के बलिया से पटना लेकर जा रहा था। इस मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि फर्जी दारोगा की वर्दी पहनकर एक शराब तस्कर लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त ने टीम को छापेमारी करने का आदेश जारी किया।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन सरकार बनी तो बिहार में खत्म होगी शराबबंदी, कांग्रेस विधायक का ऐलान

टीम ने अपना जाल बिछाया और वाहनों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही लग्जरी कार की जांच शुरू हुई, तो पहले फर्जी दारोगा ने अपना धौंस जमाना शुरू कर दिया। परिचय पत्र की मांग करने पर तुरंत अपना परिचय पत्र दिखा दिया। इसके बाद टीम की ओर से वाहन की जांच शुरू की गई। इस दौरान अलग-अलग ब्रांडों की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही मौके से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर आरा उत्पाद थाने लाया गया, जहां मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:सरकार बनी तो ताड़ी से पाबंदी हटेगी, नीतीश की शराबबंदी पर तेजस्वी ने उठाया सवाल

पहले गाड़ी रोकने से इनकार किया, भागा तो डिवाइडर से टकरा कार हुई क्षतिग्रस्त

बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर पुल के पास जब छापेमारी टीम की ओर से सफारी कार को रोकने की कोशिश की गई तो फर्जी दारोगा ने गाड़ी रोकने से इनकार कर दिया। साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागने लगा। इस कारण संतुलन बिगड़ गया और कुछ ही दूरी पर कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और रुक गई। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी के चौकीदार ने नीतीश के ड्रीम कानून की बाट लगा दी, क्या है मामला?

होली को देखते हुए मद्य निषेध विभाग का चल रहा विशेष अभियान

डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर होली पर्व को देखते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से जिले में लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। नेतृत्व स्वयं सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कर रहे हैं। इसके पहले 45 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप जब्त की गई थी, जो पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी। इससे पूर्व में भी अलग-अलग जगहों से पांच लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई थी। टीम की ओर से लगातार कार्रवाई से शराब के तस्करों में खलबली मच गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें