बिहार में 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरों के बदले दे रहे थे MBBS परीक्षा; कौन हैं, जान लीजिए
- एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा हो रही थी। एक छात्र के एडमिट कार्ड के मिलान के दौरान गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद जब छात्रों के एडमिट कार्ड से उनके चेहरे का मिलान किया गया तो चार छात्रों के एडमिट कार्ड की तस्वीर और परीक्षार्थी के चेहरे में अंतर पाया गया।
प्रसिद्ध हिंदी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के बारे में तो आपने सुना होगा जिसमें बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने एक ऐसे डॉक्टर की भूमिका निभाई जिसे डॉक्टर बनाने के लिए मेडिकल की पढ़ाई की तमाम मर्यादाओं को तार तार कर दिया गया। बिहार के सारण जिले में इस फिल्म की कहानी हूबहू सच हो गया है। आर्यभट्ट ज्ञान विवि में दूसरे के बदले एमबीबीएस की परीक्षा देते चार स्कॉलर पकड़े गए हैं। चारों स्कॉलर में एक आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज का छात्र है। वहीं दो स्कॉलर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया और एक अन्य श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर का छात्र है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, विवि परिसर में बने परीक्षा केंद्र में एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा शुक्रवार को संचालित की जा रही थी। इसी दौरान परीक्षा हॉल में एक छात्र के एडमिट कार्ड के मिलान के दौरान गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद बारी-बारी से जब छात्रों के एडमिट कार्ड से उनके चेहरे का मिलान किया गया तो चार छात्रों के एडमिट कार्ड की तस्वीर और परीक्षार्थी के चेहरे में अंतर पाया गया। उसके बाद गहनता से जांच कराई गई तो चारों की सच्चाई सामने आ गई।
इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से देर शाम तक जक्कनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी। कार्रवाई की जद में वे चारों छात्र भी आ गए हैं जिनके बदले स्कॉलर परीक्षा दे रहे थे। इन कुल आठ छात्रों में पांच छात्र गवर्नमेंट कॉलेज बेतिया से जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मेडिकल की पढ़ाई में धांधली का एक और मामला उजागर हो गया है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला पहले ही सामने आ चुका है।
नकल पर लगेगी रोक
आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने मामले में कहा कि परीक्षा के दौरान सख्ती के निर्देश दिए गए थे। पूर्व की परीक्षाओं से कुछ फीडबैक मिला था, जिसकी वजह से इस बार सख्ती की गई थी। शुक्रवार को कुछ इनपुट के आधार पर बीच परीक्षा में प्रवेश पत्र और परीक्षार्थी के चेहरे के मिलान किया गया। इसमें चार छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए। जिन छात्रों को पकड़ा गया है और जिनके बदले ये परीक्षा दे रहे थे सभी पर विवि की ओर से कार्रवाई की जाएगी। मामले में और किन लोगों की संलिप्तता है, इसकी जांच कराई जा रही है।