Hindi Newsबिहार न्यूज़Doctor tried to rape his girl patient in Muzaffarpur Bihar FIR lodged

धरती का भगवान डॉक्टर बना हैवान, इलाज करा रही लड़की से गंदा काम; RJD नेता का बेटा है आरोपी

इलाज के बहाने डॉक्टर ने परिजनों को बाहर रोक दिया। थोड़ी देर बाद लड़की चिल्लाते हुए बाहर निकली और बताया कि डॉक्टर ने उसे पकड़ लिया और रेप करने की कोशिश की और मना करने पर मारपीट भी किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Sep 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की हैवानियत सामने आई है। सरैया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप डॉक्टर पर लगाया गया है। मामले में पारू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने सरैया थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी डॉक्टर एक राजद नेता का बेटा है। पुलिस ने उसके कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की मां की ओर से बताया गया है कि गुरुवार सुबह उसकी 14 वर्षीय बेटी और 18 वर्षीय बेटा में मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर उसकी बेटी ने अनाज में कीड़े को मारने के लिए डाले जाने वाली दवा खा ली। इसकी जानकारी होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सरैया बाजार स्थित डॉ. सन्नी कुमार के क्लीनिक पर लाए।

 

ये भी पढ़ें:6 साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर, पिता गिरफ्तार; सच्चाई चौंका देगी

यहां इलाज के दौरान परिजनों को बाहर रहने के लिए बोला गया। थोड़ी देर के बाद उसकी बेटी चिल्लाने लगी और दरवाजा खोलकर भागते हुए उनके पास पहुंची। पूछने पर बताया कि डॉ. सन्नी उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोल रहा था। मना किया तो पकड़कर जबरदस्ती करने लगा और मारपीट भी की। डॉ. सन्नी पारू विधानसभा क्षेत्र के एक राजद नेता का पुत्र बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी पूर्व मंत्री वृषिण पटेल नहीं पहुंचे कोर्ट

इस मामले में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस टीम ने क्लीनिक में छापेमारी की। वहां से कंपाउंडर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले में आरोपित किया गया डॉ. सन्नी कुमार फरार है। एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पीड़िता का बयान कराया गया है। क्लीनिक के बाहर पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। कांड की जांच की जिम्मेदारी थाने की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सुनीता कुमारी को सौंपी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि आरोपी डॉक्टर कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें