Hindi Newsबिहार न्यूज़Former Katihar DRM Shubhendu Chaudhary missing fell into a pond during inspection in Arunachal Pradesh rescue underwa

कटिहार के पूर्व DRM शुभेंदु चौधरी लापता, अरुणाचल प्रदेश में निरीक्षण के दौरान कुंड में गिरे, रेस्क्यू जारी

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरक्षा विभाग के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सह कटिहार रेल मंडल के पूर्व डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी अरूणाचल प्रदेश में निरीक्षण के दौरान परशुराम कुंड में गिर गए। जिसके बाद से लापता हैं, गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, कटिहार, संवाददाताSun, 24 Nov 2024 11:12 PM
share Share

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरक्षा विभाग के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सह आईआरएस सह कटिहार रेल मंडल के पूर्व डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी अरूणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड में गिरने के बाद से लापता हो गये हैं। इससे रेलवे अधिकारियों में कोहराम मच गया है।घटना की सूचना पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम और उप महाप्रबंधक के अलावा अन्य वरीय अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और घटना स्थल पर लापता रेलवे के अधिकारी एसके चौधरी की खोजबीन शुरू कर दिया है।

इस घटना की पुष्टि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने देते हुए बताया कि रविवार को एनएफआर के सुरक्षा विभाग के प्रधान सुरक्षा अधिकारी शुभेंदु कुमार चौधरी तीनसुकिया में निरीक्षण करने के लिए गये हुए थे। रविवार को करीब 1 बजे अरुणाचल प्रदेश के रेलवे साइट के बाघी घाट केसमीप भी निरीक्षण करने गये थे। इसी बीच परशुराम कुंड में गिरने से वह लापता हो गये। इसके बाद उन्हें खोजबीन करने के लिए एक विशेष गोताखोर की टीम लगी हुई है। रात के करीब 9 बजे तक लापता अधिकारी की खोजबीन नहीं किया जा सका है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और तीनसुकिया रेल मंडल के कई अधिकारी भी घटना स्थल पर खोजबीन में जुटे हुए हैं।

इधर अपने पूर्व मंडल रेल प्रबंधक के लोहित नदी के परशुराम कुंड में लापता होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों व कर्मियों में गम छाया हुआ है। वाणिज्य विभाग, परिचालन विभाग, सुरक्षा विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सिंगनल विभाग के अधिकारी लापता पूर्व डीआरएम के बारे में सूचना प्राप्त करने लगे हैं। मालूम हो कि पूर्व डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा था। उनके नेतृत्व में कटिहार में कई महत्वपूर्ण रेल यात्रियों के सुविधाओं से संबंधित कार्य को अंजाम दिया गया था। साथ ही कटिहार रेलवे स्टेशन पर 8 नंबर प्लेटफार्म का भी निर्माण कराया गया था। साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरूआत भी की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें