Hindi Newsबिहार न्यूज़Former CJ of Patna High Court mobile hacked money demanded from lawyers

जज को भी नहीं छोड़ा! पटना हाईकोर्ट के पूर्व CJ का मोबाइल हैक, वकीलों से मांगे पैसे

पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर को हैक कर लोगों से पैसे की मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनके नम्बर से मैसेज भेज किसी से 55 हजार तो किसी से 45 हजार रुपये की मांग की जा रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Nov 2024 11:02 PM
share Share

पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर को हैक कर लिया गया है। साइबर अपराधी द्वारा लोगों से पैसे की मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनके नम्बर से मैसेज भेज किसी से 55 हजार तो किसी से 45 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पटना में उनके जानने वाले कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिकारी समेत अधिवक्ताओं को मैसेज भेज पैसे मांगे जाने के बाद इसका खुलासा हुआ। श्री अंसारी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर से मैसेज कर कहा जा रहा है कि उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा है। जैसे ही यूपीआई काम करने लगेगा पैसा वापस भेज देंगे। कइयों को पैसा दो से तीन घंटे के भीतर वापस करने का मैसेज भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:काली प्रतिमा विसर्जन में बवाल, एक धर्मिक स्थान पर अन्य धर्मिक झंडा लहराया

पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन कइयों के पास जब इस तरह के मैसेज आए और उनके बीच बातचीत हुई तो सभी को माजरा समझ में आ गया।

ये भी पढ़ें:बच्चों के झगड़े में खूनी झड़प, जमकर चले लाठी, पत्थर और चाकू; छह घायल

हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं को भी ऐसे ही मैसेज आए हैं। मैसेज मिलने के बाद सभी हैरान रह गए। पूर्व मुख्य न्यायाधीश के मोबाइल पर संपर्क करने का कुछ लोगों ने प्रयास किया पर बात नहीं हो सकी। इस प्रकार का मैसेज पटना हाई कोर्ट के एक रजिस्टार सहित कई बड़े अधिकारियों को भी आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें