Hindi Newsबिहार न्यूज़Former Bihar minister Shyam Rajak resigns from RJD said to Lalu Yadav I have been cheated

श्याम रजक का राजद से इस्तीफा, बोले- वो रिश्तेदारी निभा रहे थे, लालू यादव मोहरे चल रहे थे

बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लालू यादव को अपना इस्तीफा भेजा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अलविदा कह दिया है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर तैनात रजक ने गुरुवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से कहा को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके साथ धोखा हुआ है। अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक के आरजेडी छोड़ने से सियासी पारा गर्मा गया है। उनके जेडीयू में वापस जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

श्याम रजक ने आरजेडी से इस्तीफे के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घोषणा की। इसमें उन्होंने लिखा कि वे शतरंज के शौकीन नहीं थे, इसलिए धोखा खा गए। आरजेडी के लोग मोहरे चल रहे थे, मगर वह रिश्तेदारी निभा रहे थे। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में आए थे।

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट न मिलने पर रजक आरजेडी नेतृत्व से नाराज थे। इस्तीफे के बाद एक चैनल से बातचीत में श्याम रजक ने बताया कि 2020 के चुनाव से पहले लालू यादव उन्हें बहुत सारे आश्वासन देकर अपने साथ लाए थे। मगर 2020, फिर 2022 और अब 2024 में उनके साथ अन्याय हुआ। वह जेडीयू से विधायक और मंत्री पद छोड़कर आए लेकिन आरजेडी में आकर शतरंज के मोहरों में फंसकर रह गए।

ये भी पढ़ें:जहां रहें, अच्छे से रहें, चुनाव आने वाला है; श्याम रजक के इस्तीफे पर तेजस्वी

श्याम रजक आरजेडी में आने से पहले नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री थे। रजक ने कहा कि वह विधायक और मंत्री पद छोड़कर लालू के साथ आए। मगर यहां वे लगातार अन्याय का शिकार होते रहे। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें फुलवारीशरीफ से टिकट नहीं दिया था। फिर रजक के एमएलसी बनने की चर्चा चली, मगर उन्हें विधान परिषद भी नहीं भेजा गया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रजक ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी, लेकिन उन्हें यहां से भी टिकट नहीं मिल पाया।

जेडीयू में जाने के सवाल पर रजक ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। हालांकि, वह सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे। दूसरी ओर, अंदरखाने से खबर है कि रजक जेडीयू के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं। उनकी जल्द ही नीतीश की पार्टी में वापसी हो सकती है।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें