Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Flight service to start from Purnia Airport in 2025 CM Nitish high level meeting tomorrow

पूर्णिया एयरपोर्ट से 2025 में शुरू हो जाएगी विमान सेवा, सीएम नीतीश की हाई लेवल बैठक कल

अगले साल सीमांचल के लोगों को हवाई सेवा मिलने लग जाएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट से 2025 में विमान सेवा के शुरुआत होने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया में इस संबंध पर हाई लेवल बैठक करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 23 Aug 2024 07:11 AM
share Share

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के प्रमुख शहर पूर्णिया के आसमान से हवाई सेवा का अरमान पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी। 2025 में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत भी हो जाएगी। सीएम नीतीश की इस संबंध में शनिवार को हाई लेवल बैठक होने वाली है। इसमें पटना और दिल्ली तक के अधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग से जनता की 9 साल पुरानी आस फिर से जिंदा हो गई।

कागजों में हिचकोले खा रही पूर्णिया में हवाई अड्डे की योजना अब धरालत पर मूर्त रूप लेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के निर्माण एवं यहां से नियमित उड़ान के लिए 24 अगस्त को उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक प्रस्तावित है। बैठक में पटना से लेकर दिल्ली तक के अधिकारी रहेंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिया जाएगा।

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित बैठक के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के 100 किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित मित्र राष्ट्र नेपाल की करोड़ों आबादी के लिए पूर्णिया एयरपोर्ट मूल्यवान एवं लाइफलाइन है। बैठक के आयोजन निर्धारित होने मात्र से पूर्णिया ही नहीं सीमांचल-कोसी के लोगों में खुशी है।

ये भी पढ़े:पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ विमान संचालकों के मनमाने भाड़े पर उठाया सवाल

पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा दो साल पहले अधिगृहीत 52.18 एकड़ जमीन का हैंडओवर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब तुरंत ले लेगी। अथॉरिटी की अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन की मांग के अनुरूप प्रक्रियाधीन अधिग्रहण बगैर बाधाओं के जल्द पूरी हो जाएगी। इसके अलावा प्रस्तावित जमीन का एनएच 31 से कनेक्टिविटी के का काम भी तुरंत पूरा किया जाएगा। बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है। बीते 9 सालों से इस प्रोजेक्ट को उपेक्षाओं का शिकार होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें