Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़five thousand cops and cctv during pirtu paksha mela 2024 also qr code given by police in gaya

5000 पुलिस कर्मी, 100 से ज्यादा CCTV और 15 वॉच टावर; पितृपक्ष मेले में सुरक्षा टाइट; एक खास क्यूआर कोड भी जारी

Pitru Paksha Mela 2024: विष्णुपद मंदिर एरिया में पिंडदानियों के सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए अस्थाई थाना खोला दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार को इस थाना का प्रभारी बनाया गया है। अस्थायी थाना में 10 सब इंस्पेक्टर तथा 25 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गयाMon, 16 Sep 2024 05:30 AM
share Share

पितृपक्ष मेला महासंगम-2024 की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। गया में 17 सितंबर को पितृपक्ष मेला का विधिवत शुरुआत होगा। इसके पहले पिंडदानियों के लिए ठहरने से लेकर खाने-पीने, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी की गई है। पिंडदानियों के भीड़ को देखते हुए विष्णुपद मंदिर एरिया और आसपास के पिंड वेदियों को हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है।

पांच हजार पुलिस कर्मियों के कंधे पर पितृपक्ष मेला की सुरक्षा होगी। पिछले साल की तुलना में पिंडदानियों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। इस वजह से इस बार सुविधाएं भी बढ़ाई गई। मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन और 42 जोन 324 सेक्टर में में सुरक्षा होगी। 100 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं। 

15 वाच टावर से निगरानी होगी। चिन्हित सभी प्वाइंटों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान मुस्तैद रहेंगे। मेला क्षेत्र विष्णुपद मंदिर एरिया, रेलवे स्टेशन और प्रेतशिला का एरिया में पुलिस की विशेष नजर है। सुरक्षा के लिए सभी सरोवरों और देवघाट में एसडीआरएफ, गोताखोर, लाइव जैकेट और नाव के साथ तैनात रहेंगे।

सेवा भावना से ड्यूटी करने का दिया गया निर्देश

एसएसपी आशीष भारती ने कहा पितृपक्ष मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गया पुलिस प्रतिबद्ध है। यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है। मेला क्षेत्र और पिंड वेदियों पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सुरक्षा के साथ सेवा भावना से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

विष्णुपद मेला क्षेत्र में खुला अस्थाई थाना

विष्णुपद मंदिर एरिया में पिंडदानियों के सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए अस्थाई थाना खोला दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार को इस थाना का प्रभारी बनाया गया है। अस्थायी थाना में 10 सब इंस्पेक्टर तथा 25 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। ये राउंड द क्लॉक पूरे मंदिर और उसके नजदीक पिंड वेदियों का गश्ती करेंगे। हर गतिविधि पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। 

इस थाना में वायरलेस सेट, बैगेज स्कैनर, फायर फाईटर सिस्टम, पैदल गश्ती दल रहेंगे। इसके साथ ही क्यूक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) जवानों को भी रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त भी सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की इंट्री गेटपर एक सब इंस्पेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मी हैंड मेटल डिडेक्टर से तैनात होंगे। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। सुरक्षा में सेंधमारी नहीं हो।

पुलिस ने जारी किया क्यूआर कोड

पितृपक्ष मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गया पुलिस ने कई तरह के इंतजाम किए हैं। पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके आम नागरिक अपना फीडबैक दे सकते हैं। पुलिस कार्य के बारे में अपनी राय, सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत हो किया जा सके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें