Hindi Newsबिहार न्यूज़Five arrested in Samastipur jewelry Loot case SHO dug out half a kilo gold

समस्तीपुर ज्वेलरी लूटकांड में 5 बदमाश गिरफ्तार, थानेदार ने जमीन खोदकर निकाला आधा किलो सोना

समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स में पिछले सप्ताह ही लूट की घटना में शामिल पांच लुटेरों को पुलिस ने ताजपुर से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गए आधा किलो सोना, एक किलो चांदी और हीरे के जेवरात बरामद किए गए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 29 Nov 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर के ज्वेलरी शोरूम में पिछले दिनों हुई एक करोड़ से ज्यादा की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच बदमाशों को ताजपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गए सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। लुटेरों ने कीमती जेवरातों को जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखा था। थानेदार ने जमीन खोदकर आधा किलो सोना और एक किलो चांदी के जेवरात निकाले। लुटेरे ताजपुर में किसी ज्वेलर्स के यहां लूट की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

समस्तीपुर के नगर थाना इलाके में पुराने पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित अनिल ज्वेलर्स से 23 नवंबर को 8 बदमाशों ने भीषण लूटकांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार सभी पांचों लुटेरे वैशाली जिले के रहने वाले थे। गुप्त सूचना मिलने पर ताजपुर में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी को अपने कब्जे में लिया। हालांकि कुछ बदमाश भागने में सफल रहे। इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम लगातार जांच और छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को लुटेरों की एक बाइक मिली। इसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार को सभी बदमाश ताजपुर में लूट करने वाले हैं। इस पर ताजपुर पुलिस को अलर्ट किया गया और छापेमारी कर पांच बदमाशों को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद बदमाशों से की गई पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ही समस्तीपुर में ज्वेलरी शोरूम में पिछले हफ्ते लूट की थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों बदमाश वैशाली जिले के रहने वाले हैं। इसमें पातेपुर के बाजितपुर अहरा का सोनू सहनी, महिसौर थाना के यदुनंदनपुर का राजवेन्द्र सहनी व विकास कुमार सहनी, पातेपुर के बरडडीहा तुर्की का प्रमोद कुमार सहनी व राकेश कुमार शामिल हैं।

इनमें से सोनू सहनी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है। अन्य का आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन जो अपराधी फरार हैं उनका आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, चार गोली, तीन मोबााइल, एक बोलेरो कार एवं तीन बाइक बरामद की गई है। बरामद तीनों बाइक का अनिल ज्वेलर्स में लूट के लिए उपयोग किया गया था। एसपी ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर 593.03 ग्राम गोल्ड और 485.6 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। एक हीरे की जूलरी भी मिली है।

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर की सबसे बड़ी डकैती; ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ से ज्यादा के गहनों की लूट

इस छापेमारी में एएसपपी संजय कुमार पांडेय, नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुनि अजीत कुमार, चन्द्रकेतु, शिवपूजन के अलावा ताजपुर, मुसरीघरारी, वैनी, पूसा व महिला थाना अध्यक्ष, पुअनि प्रताप कुमार सिंह, इकरार फारूकी, प्रवीण कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

थानेदार ने खुद गड्ढा खोद निकाले सभी जेवरात

अनिल ज्वेलर्स में लूट के बाद बदमाशों ने गड्ढा खोद जमीन के काफी अंदर लूटे गए जेवरात छुपा रखे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर से भागने के बाद बदमाशों ने मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में सभी जेवरों को गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। बाद में वहां से निकालकर वैशाली जिले में ले जाकर जमीन के अंदर गाड़ दिया था। पूछताछ में इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ वैशाली गए और स्वयं कुदाल से बताई गई जगह की खुदाई की। इस दौरान उनके हाथ में सूजन भी आ गई।

आठ बदमाश शामिल थे लूटकांड में

अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना में आठ बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों में शामिल मुख्य अपराधी सोनू सहनी ने बताया कि पत्रकारों को बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आठ अपराधी आये थे। जिसमें से पांच दुकान के अंदर गये थे जबकि तीन बाहर थे। उसने बताया कि लूट की घटना का मास्टरमाइंड कोई और है। जिसके बारे में उसे जानकारी नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें