Hindi Newsबिहार न्यूज़Samastipur biggest robbery Jewelery worth more than Rs 1 crore looted miscreants entered jewelery shop posing as custmor

समस्तीपुर की सबसे बड़ी डकैती; 1 करोड़ से ज्यादा के गहनों की लूट, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश

समस्तीपुर में बदमाशों ने एक करोड़ से ज्यादा गहनों की लूट को अंजाम दे दिया। ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शॉप से लूट की। हालांकि सीसीटीवी में बदमाश की चेहरे दिख रहे हैं। जिसकी मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुर, वरीय संवाददाताSat, 23 Nov 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुराने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे चार लुटेरों ने शनिवार शाम एक करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए। बदमाशों ने हथियार के बल पर 112 डिब्बों में रखे गहनों के अलावा काउंटर में रखे जेवर भी लूट लिए। करीब 10 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बाइक से भाग निकले। शहर के बीचोंबीच हुई लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी संजय कुमार पांडेय के अलावा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है। घटना की जांच के लिए एसआईटी बनायी गयी है। पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन करने में सफल होगी। दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने लूट के जेवरात की कीमत बताने में फिलहाल असमर्थता जतायी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कांउटर के अलावा 112 डिब्बों में रखे आभूषण लूट लिए हैं।

ये भी पढ़ें:ओवरटेक करके बाइक रोकी, बंदूक दिखाकर 4 लाख कैश लूटा; अररिया में कारोबारी से लूट

समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुराने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे चार लुटेरों ने शनिवार शाम एक करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए। बदमाशों ने हथियार के बल पर 112 डिब्बों में रखे गहनों के अलावा काउंटर में रखे जेवर भी लूट लिए। करीब 10 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बाइक से भाग निकले। शहर के बीचोंबीच हुई लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी संजय कुमार पांडेय के अलावा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है। घटना की जांच के लिए एसआईटी बनायी गयी है। पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन करने में सफल होगी। दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने लूट के जेवरात की कीमत बताने में फिलहाल असमर्थता जतायी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कांउटर के अलावा 112 डिब्बों में रखे आभूषण लूट लिए हैं।

|#+|

शाम करीब 6.40 बजे दुकान बंद करने की तैयारी थी। उसी समय दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर चेन दिखाने को कहा। उन्हें दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने को कहा गया। इसी बीच दो और बदमाश दुकान में घुस गए। सभी ने पिस्तौल के बल लूटपाट शुरू कर दी। हालांकि, इस दौरान किसी से मारपीट नहीं की गई।

आकलन के बाद लूटे गये जेवरात की कीमत बतायी जा सकती है। माना जा रहा है कि लूट की राशि बढ़ सकती है। समस्तीपुर के एसएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दुकानदार द्वारा लूटे गये जेवरात का आकलन करने के बाद सही कीमत की जानकारी हो सकेगी। बदमाशों ने कुछ सुराग घटनास्थल पर छोड़ा है। इससे गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि वारदात में चार से अधिक बदमाश शामिल हो सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें