तेजस्वी यादव से मिलकर फूट-फूटकर रोया फिरोज, पुलिसिया जुल्म की सुनाई आपबीती
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मोतिहारी में मो. फिरोज से मुलाकात की। जिसने पुलिस पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। तेजस्वी से मिलते ही वो फूट-फूटकर रोने लगा, और आपबीती सुनाई। इस दौरान तेजस्वी ने कहा अगर मुस्लिम भाइयों को निशाना बनाया जाएगा, तो हम उसके खिलाफ हर संभव तरीके से लड़ाई लड़ेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित कटैया गांव पहुंचे। जहां उन्होने मोहम्मद फिरोज से मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी को देख फिरोज फूट-फूटकर रोने लगा, और पुलिसिया जुल्म की आपबीती सुनाई। फिरोज ने बताया कि पुलिसवालों ने उसे बेरहमी से मारा था। पीने को पानी तक नसीब हुआ था। परिवारवालों से मिलने तक नहीं दिया गया। पुलिस की पिटाई से वो बुरी तरह घायल हो गया था।
फिरोज की आपबीती सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा निर्दोष आदमी की पिटाई की गई, पुलिस ने रातभर उसे खाने के लिए खाना भी नहीं दिया। 25 हजार रुपये घूस लेकर उसे छोड़ा गया। ऐसे-ऐसे डीएसपी और पुलिस में जो भी विचारधारा वाला लोग है जिनका संघीकरण हो गया है और जो लोग अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखते हैं। ऐसी नजर वालों का नजर सही कैसे होगी इसका तौर तरीका हमलोग अच्छे से जानते हैं ।
तेजस्वी ने कहा बिहार में यही सब हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है। जो डीके बॉस बताएंगे उतना ही मुख्यमंत्री को मालूम होगा। स्थिति यह है कि लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। जिस पुलिस को जनता की सेवा और सुरक्षा करनी चाहिए वो भक्षक बनी हुई है। थानों, ब्लॉकों में करप्शन चरम पर है। अगर मुस्लिम भाइयों को निशाना बनाया जाएगा, तो हम उसके खिलाफ हर संभव तरीके से लड़ाई लड़ेंगे।