Hindi Newsबिहार न्यूज़firing on Thar vehicle Saharsa deputy mayor narrowly escapes CCTV video goes viral

थार गाड़ी पर सरेआम फायरिंग, बाल-बाल बचे सहरसा के डिप्टी मेयर; सीसीटीवी वीडियो वायरल

गोली कार के अगले हिस्से में चालक सीट के सामाने लगी है। बाइक से आए एक अज्ञात बदमाश की तस्वीर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
थार गाड़ी पर सरेआम फायरिंग, बाल-बाल बचे सहरसा के डिप्टी मेयर; सीसीटीवी वीडियो वायरल

बिहार में एक राजद नेता की हत्या की कोशिश की गयी। सहरसा नगर निगम उप मेयर और राजद नेता उमर हयात गुडडु के थार गाड़ी पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजकर दस मिनट पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त डिप्टी मेयर अपने थार गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। इस वजह से वे बाल-बाल बच गए। गोली कार के अगले हिस्से में चालक सीट के सामाने लगी है। बाइक से आए एक अज्ञात बदमाश की तस्वीर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना की खबर मिलने के बाद डिप्टी मेयर के शुभचिंतकों की उनके घर पर भीड़ लग गई।

डिप्टी मेयर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन किया। पुलिस को मौके से एक खोखा भी मिला है। वहीं पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। डिप्टी मेयर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

ये भी पढ़ें:धू-धू कर जला हाईवा, केबिन में बंद ड्राइवर छटपटा कर मर गया

राजद नेता की गाड़ी पर निशाना लगाए जाने की घटना से इलाके में काफी तनाव है। पुलिसने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस डिप्टी मेयर से पूछताछ कर रही है ताकि घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जाए। घटना के कारणों को लेकर पुलिस या पीड़ित पक्ष ने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में बारात की बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें