पुलिस पर चलाई गोली, कार से कुचलने से बाल-बाल बचे दारोगा; बिहार में तेलकटवा गिरोह की करतूत
बदमाशों के पास से चोरी की कार, एक पिस्टल, चार कारतूस, खोखा बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर फायरिंग करने, कार से कुचलने, अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सितुआही गांव की है। कार सवार तेल कटवा गिरोह के शातिरों ने पुलिस पर फायरिंग की। वहीं, कार से पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर देवरिया थाने के मुंजा बंगरा निवासी अखिलेश कुमार और माधोपुर हजारी निवासी मूरत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुंजा निवासी प्रभात कुमार फायरिंग करते हुए भाग गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की कार, एक पिस्टल, चार कारतूस, खोखा, दो पाइप और 35 लीटर वाला 11 गैलन बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर फायरिंग करने, कार से कुचलने, अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे लोग तेल काटने के लिए दरभंगा जा रहे थे।
साहेबगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि तेल कटवा गिरोह के सदस्य अवैध हथियार के साथ रामपुर सितुआही के रास्ते निकलने वाले हैं। दारोगा पुनीत कुमार और पुलिस बल के साथ घेराबंदी की गई। कार को आते देख दारोगा पुनित कुमार और टीम में शामिल पुलिस बल ने रुकने का इशारा किया। लेकिन तेजी से कार का ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। घेराबंदी के दौरान चालक ने जान मारने की नीयत से पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस वालों ने तेजी से पीछे हटकर अपनी जान बचाई।
इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस तेलकटवा गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत साहेबगंज में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले के आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।