Hindi Newsबिहार न्यूज़firing on police team SI narrowly escaped from being crushed by car in Muzaffarpur Bihar

पुलिस पर चलाई गोली, कार से कुचलने से बाल-बाल बचे दारोगा; बिहार में तेलकटवा गिरोह की करतूत

बदमाशों के पास से चोरी की कार, एक पिस्टल, चार कारतूस, खोखा बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर फायरिंग करने, कार से कुचलने, अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सितुआही गांव की है। कार सवार तेल कटवा गिरोह के शातिरों ने पुलिस पर फायरिंग की। वहीं, कार से पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर देवरिया थाने के मुंजा बंगरा निवासी अखिलेश कुमार और माधोपुर हजारी निवासी मूरत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुंजा निवासी प्रभात कुमार फायरिंग करते हुए भाग गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की कार, एक पिस्टल, चार कारतूस, खोखा, दो पाइप और 35 लीटर वाला 11 गैलन बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर फायरिंग करने, कार से कुचलने, अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे लोग तेल काटने के लिए दरभंगा जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में चलती है साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग? मोतिहारी से दो ट्रेनर गिरफ्तार

साहेबगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि तेल कटवा गिरोह के सदस्य अवैध हथियार के साथ रामपुर सितुआही के रास्ते निकलने वाले हैं। दारोगा पुनीत कुमार और पुलिस बल के साथ घेराबंदी की गई। कार को आते देख दारोगा पुनित कुमार और टीम में शामिल पुलिस बल ने रुकने का इशारा किया। लेकिन तेजी से कार का ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। घेराबंदी के दौरान चालक ने जान मारने की नीयत से पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस वालों ने तेजी से पीछे हटकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें:कलछुल और रॉड लेकर आपस में भिड़े मास्टर साहब, स्कूल बना कुरुक्षेत्र

इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस तेलकटवा गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत साहेबगंज में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले के आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें