बिहार में चलती है साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग? मोतिहारी से दो ट्रेनर धराए; आईफोन, लैपटॉप, कैश बरामद
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरोह के शातिरों ने गांव के अनपढ़ लोगों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर उसका चालू खाता खोला है। 50 से अधिक ग्रामीणों के नाम पर इसी तरफ फर्जी कंपनी के खाते में रुपये के लेनदेन किए गए हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में केदारनाथ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में फर्जी कंपनी के नाम पर चालू खाता खोलने के प्रयास करते हुए धराए तीनों साइबर शातिरों की निशानदेही पर साइबर थाने की पुलिस टीम ने मोतिहारी से दो ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8.40 लाख रुपये मिले हैं। ये रुपये साइबर फ्रॉड फर्जी तरीके से खोले गए बैंक खातों से लेनदेन पर कमीशन में मिले हैं। शातिरों ने फ्रॉड के रुपये से कई लग्जरी गाड़िया, मकान और गांव में 12 बीघा जमीन खरीदी है। बीते 24 घंटे से चली कार्रवाई में गिरफ्तार हुए गिरोह के पांच शातिरों को गुरुवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेजा गया।
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि शातिरों के पास से नौ आईफोन मोबाइल, एक लैपटॉप, 12 एटीएम कार्ड, एक पासबुक और बैंक खाता खोलने के लिए वेलकम किट बरामद हुए हैं। सोने के गहने भी मिले हैं। बैंक भ्रमण के दौरान पहुंची पुलिस ने पहले संग्रामपुर थाना के इनरगाछी के विक्की कुमार, तुरकौलिया थाना के मोहबत छपरा निवासी देवा कुमार और पतौड़ा मठिया निवासी आलोक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से फर्जी कंपनी के पांच मुहर और फर्जी कंपनी के नाम पर चालू खाता खोलने के कागजात मिले। तीनों की निशानदेही पर साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोतिहारी में छापेमारी कर केसरिया थाना के दरमाहा वार्ड नौ के निवासी आशिष चंद्र और छोटन सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से रुपये और अन्य सामान मिले। इस गिरोह का तीसरा मुख्य सरगना विवेक और उसका साथी अंकित फरार है। गिरोह ने करोड़ों रुपये की काली कमाई की है।
50 से अधिक लोगों के नाम पर फर्जी कंपनी
सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह के शातिरों ने गांव के अनपढ़ लोगों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर उसका चालू खाता खोला है। 50 से अधिक ग्रामीणों के नाम पर इसी तरफ फर्जी कंपनी के खाते में रुपये के लेनदेन किए गए हैं। हर खाते पर बड़ी राशि लेनदेन की गई है।
इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है
धनशोधन का भेजा जाएगा प्रस्ताव बताया कि छापेमारी करने गई पुलिस टीम ने गांव में शातिरों की बड़ी संपत्ति देखी है। 12 एकड़ जमीन एक शातिर ने खरीदी है। इनकी संपत्ति की जब्ती के तहत पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाएगी। धनशोधन का प्रस्ताव ईडी को भेजा जाएगा।
हनीट्रैप में फंसाकर शातिरों ने 7.14 लाख रुपये ठग लिए
कन्हौली विशन दत्त मोहल्ला के संजय कुमार झा को साइबर शातिरों ने पहले सोशल प्लेटफॉर्म पर हनी ट्रैप में फंसाया। फिर महिला ने लंदन से आने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसने की बात बाताई। इस तरह ट्रैप में फंसाकर साइबर शातिरों ने उनसे सात लाख 14 हजार का फ्रॉड कर लिया है। उन्होंने साइबर थाने में केस किया है। संजय ने पुलिस को बताया है कि उससे ठगी करने वाले दो शातिरों को जयपुर साइबर क्राइम ने पकड़ा है।
बिजली मीटर में खराबी बताकर 6.90 लाख रुपये की ठगी
बिजली मीटर में खराबी बताकर साइबर शातिरों ने अखाड़ाघाट निवासी रिटायर बैंक अधिकारी दुर्गादत्त झा से 6.90 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया। उन्होंने इसकी एफआईआर साइबर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बीते 20 अक्टूबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली कर्मी पिंटू बताया। मीटर अपडेट करने को ले लिंक भेज खाते से 6.90 लाख उड़ा लिए।