Hindi Newsबिहार न्यूज़FIR will be lodged against 300 policemen in Patna SSP orders Know matter

पटना में 300 पुलिस वालों पर होगी एफआईआर, एसएसपी ने दिया आदेश; जानिए मामला

पटना के एसएसपी ने जिले के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इनके खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 15 Feb 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
पटना में 300 पुलिस वालों पर होगी एफआईआर, एसएसपी ने दिया आदेश; जानिए मामला

बिहार के पटना जिले में 300 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह आदेश दिया है। जो पुलिसकर्मी जांच अधिकारी (आईओ) रहे और तबादला होने के बाद उन्होंने केस का प्रभार नहीं दिया, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इनके खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल, पटना जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पूर्व में तैनात 300 से अधिक जांच अधिकारियों ने अपना ट्रांसफर होने के बावजूद आज तक केस का प्रभार नए जांचकर्ता को नहीं सौंपा है। इस कारण जिले में हजारों मामले लंबित हैं। एसएसपी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:बेतिया में 3 नाबालिग लड़कियों का अलग-अलग अपहरण, बेटा-बेटी संग महिला गायब

एसएसपी के आदेश पर संबंधित पुलिस थानों से केस का प्रभार नहीं देने वाले पदाधिकारियों की सूची गांधी मैदान थाने में भेजी जा रही है। गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि 300 से अधिक नामों की सूची प्राप्त हुई है। इसमें 60 से अधिक आईओ ने तुरंत प्रभार देने के लिए संपर्क किया है। केस दर्ज करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि अन्य जिलों में भी लंबित केसों के निपटारे के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें