Hindi Newsबिहार न्यूज़FIR on two sub inspectors in Darbhanga Bihar for conspiracy in Lok Sabha Election 2024

बिहार के 2 दारोगा पर FIR, मजिस्ट्रेट का फर्जी साइन कर लोकसभा चुनाव में रची थी बड़ी साजिश

मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल एवं चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर बोगस वोट डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एसएसपी ने तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 25 Aug 2024 12:03 PM
share Share

बिहार के दरभंगा में एक एक ट्रेनी दारोगा ने अपने थानेदार के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी साजिश रची थी। मामला उजागर होने के बाद दोनों पर कार्रवाई हो ई है। एसपी ने केवटी थानेदार रंजीत शर्मा और प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई के मतदान के दौरान बोगस वोटिंग करने को लेकर केवटी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। बाद में पता चला कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर करके दोनों मामले दर्ज किए गए थे।

एफआईआर की बात सामने आने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा और दीपक कुमार ने डीएम को सूचित किया था कि थाने में अंकित किए गए कांड पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसएसपी ने मुख्यालय डीएसपी से जांच करवायी। जांच रिपोर्ट में मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कांड संख्या 150/24 दर्ज किया था। उस कांड के सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा थे, लेकिन उनका फर्जी हस्ताक्षर चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने किया था। वहीं, कांड संख्या 151/24 का सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार थे। उनका नकली हस्ताक्षर प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल ने किया था। इसकी जांच करवाई गई थी।

ये भी पढ़ें:पटना GRP थानेदार समेत छह पुलिस वालों पर FIR, तीन सस्पेंड; क्या है मामला?

मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल एवं चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर बोगस वोट डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एसएसपी ने तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर मद्य निषेध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राहुल कुमार को केवटी थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

थानाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित होने के बाद राहुल कुमार ने योगदान कर थाना कांड संख्या 286/24 मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राहुल कुमार के आवेदन पर पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल व चौकीदार रंजीत कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एसएसपी रघुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें