Hindi Newsबिहार न्यूज़Fierce truck tractor collision in Buxar 3 people killed truck blown to pieces

बक्सर में ट्रक-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर; 3 लोगों की मौत, ट्रक के उड़े परखच्चे

बक्सर जिले में ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुल पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान औद्योगिक थाना के प्रतापसागर निवासी कुंडेसर यादव के रूप में हुई है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, बक्सरSun, 22 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

बक्सर जिले में गंगा पर बने नये पुल पर रविवार की रात ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक बुरी तरह जख्मी है। घटना के बाद पुल पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस सूचना ही मिलते ही मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार पुल पर यूपी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। उसके पीछे एक ट्रैक्टर था। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी बीच उसका पिछला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से जा टकरा गया।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक और उस पर बैठा एक व्यक्ति ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। जिससे दोनों की वहीं मौत हो गई। इधर, संतुलन बिगड़ा और ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ट्रक के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान औद्योगिक थाना के प्रतापसागर निवासी कुंडेसर यादव के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:ताश खेल रहे युवकों पर गिरी 50 फीट ऊंची जर्जर दीवार, हादसे में 3 की मौत

अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा इटाढ़ी निवासी युवक आशीष बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें