Hindi Newsबिहार न्यूज़50 feet high dilapidated wall fell on youths playing cards 3 died in the accident accident in kishanganj

ताश खेल रहे युवकों पर गिरी 50 फीट ऊंची जर्जर दीवार, हादसे में 3 की मौत; किशनगंज में हादसा

किशनंगज के बहादुरगंज इलाके में स्कूल पास ताश खेल रहे लोगों पर पुरानी दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एख शख्स घायल है। चारों लोग दीवार के पास ताश खेल रहे थे। तभी अचानक भरभराकर दीवार ढह गई।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बहादुरगंज (किशनगंज)Sun, 22 Dec 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना इलाके में ताश खेल रहे चार लोगों पर जर्जर दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुदरी बाजार स्थित बेणी कन्या स्कूल के पास पुरानी दीवार ढहने से ताश खेल रहे चार व्यक्तियों के दब जाने से तीन की हादसे में असामायिक मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। गुदरी बाजार के पास गलीनुमा रास्ते में पुराना लगभग 25 फीट लंबी दीवार अचानक भरभराकर गिर जाने से दीवार के नीचे ताश खेल रहे 4 व्यक्ति बुरी तरह दब गए। सूचना पर स्थानीय लोग टूटी दीवार की ईंट हटाकर तत्काल घायलों को बाहर निकालकर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर घायल शाहिद को बेहतर चिकित्सा हेतु किशनगंज रेफर कर दिया। मगर रास्ते में शाहिद की मौत हो गई। दीवार गिरने से जुड़ी भीषण घटना में मृत व्यक्ति आलम, ग्राम पैक टोला पलासमनी, भरत कुमार ग्राम वेणी और शाहिद ग्राम वेणी सभी थाना बहादुरगंज का निवासी बताया गया है । घटना की सूचना पर घटनास्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना में मृतक के परिजन गम में डूब गये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें