Hindi Newsबिहार न्यूज़female constable riding bike crushed by truck died on the spot Where in Muzaffarpur Bihar

बाइक सवार महिला सिपाही को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; बिहार में कहां हुआ हादसा

  • अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला सिपाही वीणा कुमारी (32) को रौंद दिया। वीणा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पिता कमल किशोर (55) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वीणा का शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कांटी/मोतीपुर, हि.सं.Sun, 16 Feb 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार महिला सिपाही को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; बिहार में कहां हुआ हादसा

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना मुजफ्फरपुर मोतिहारी नेशनल हाईवे पर दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास हुई। कांटी थाना क्षेत्र में उक्त गुमटी के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला सिपाही वीणा कुमारी (32) को रौंद दिया। वीणा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पिता कमल किशोर (55) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वीणा का शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।

मृतका की पहचान बरुराज थाने के चौरघट्टा गांव की निवासी वीणा कुमार के रूप में हुई। वह पटना स्थित लोक शिकायत निवारण कार्यालय में तैनात थी। इससे पहले गांधी मैदान थाने में थी। वह पिता के साथ बरुराज से मुजफ्फरपुर जा रही थी। पिता बाइक चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गई। ट्रक का चालक उसे कुचलते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आस पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें:नशेड़ी बेटे का खौफनाक कारनामा, पीने को पैसे नहीं दिए तो गला रेत कर दी हत्या

हादसे के बाद थोड़ी देर एनएच पर यातायात बाधित रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि ट्रक से कुचलने से वीणा की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल कमल किशोर को इलाज के लिए अस्पाल भेजा। सूचना मिलने पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से बिहार पुलिस महकमे में मातम का माहौल बन गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें