पटना के बिहटा में तेंदुआ दिखा, गाय के बछड़े को उठा ले गया, एयरपोर्ट इलाके में हड़कंप मचा
वायरल वीडियो के मुताबिक तेंदुआ बिहटा एयरफोर्स स्टेशन दीवार से उतरता है और गाय के बछड़े को अपने मुंह में दबाकर भाग जाता है। वहीं मौजूद एक कार में सवार कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा इलाके में एक तेंदुआ के खौफ के बीच जीने को मजबूर हैं। लगभग दो सप्ताह से यह तेंदुआ कभी-कभी इलाके में दिख जाता है और फिर चकमा देकर गायब हो जाता है। वन विभाग के काफी प्रयास के बीच वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इस बीच यह तेंदुआ एयरफोर्स स्टेशन की चारदीवारी के पास से रात के अंधेरे में एक गाय के बछड़े को उठाकर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वन विभाग इसकी जांच कर रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक तेंदुआ बिहटा एयरफोर्स स्टेशन दीवार से उतरता है और गाय के बछड़े को अपने मुंह में दबाकर भाग जाता है। वहीं मौजूद एक कार में सवार कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कर के हेडलाइट की रोशनी पढ़ते ही तेंदुआ जानवर को छोड़कर फरार हो गया। इस वीडियो में चहारदिवारी के बाहर भी तेंदुए को देखा गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वन विभाग के अधिकारी का भी कहना है बिहटा में एयरफोर्स स्टेशन के इलाके में तेंदुआ को पिछले दिनों देखा गया है। अच्छी बात यह है कि यह आदमखोर नहीं बना है। वह जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। लेकिन उसके नहीं पकड़े जाने से इलाके में लोग खौफ के साय में जी रहे हैं। तेंदुआ के नहीं पकड़ाने से आस पास के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। एयरफोर्स स्टेशन के सूर्य मंदिर में छठ पूजा भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया। कुछ घंटे के लिए सूर्य मंदिर परिसर में लोग जुटे और पूजा करके लौट गए। एयरफोर्स स्टेशन के आस पास दर्जन भर गांव हैं जहां के निवासी इस जानवर के खौफ में हैं। दरअसल एयरफोर्स स्टेशन में घनी झाड़ियां हैं, जिसमें तेंदुआ छिप जाता है और रात के अंधेरे में निकलता है। सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो रही है।
यह जानवर वन विभाग के साथ आंख मिचौली खेल रहा है और पकड़ में नहीं आ रहा है। इस मामले में बिहटा के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि एक तेंदुआ को इलाके में देखा जा रहा है। जिससे लोग काफी डरे हुए हैं। वन विभाग के अधिकरियों का कहना है कि तेंदुआ कई जगहों पर दिखा है। विभाग की टीम पकड़ने में लगी है। उसे जल्द पकड़ लिया जायेगा।