दिख रहा है पर पकड़ में नहीं आ रहा तेंदुआ, खौफ से बिहटा में स्कूल बंद; सूर्य मंदिर के पास छठ पूजा पर भी संशय
वन विभाग की ओर से तेंदुआ को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास से उन्हें अवगत कराया गया। वन विभाग ने पांच कैमरे और दो ट्रैप लगाए हैं। शाम, रात और सुबह गश्त के लिए टीमें गठित की गई हैं। डीएफओ की ओर से स्वयं प्रतिदिन गश्त की जा रही है।
तेंदुआ के खौफ से पटना से सटे बिहटा के दर्जनभर गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स परिसर स्थित तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वन विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम बनाई गई है ताकि तेंदुआ को पकड़ा जा सके। रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर दानापुर एसडीएम दिव्या शक्ति के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने एयरफोर्स परिसर और सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया।
डीएम ने लोगों से अपील की है कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है। वन विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम 24 घंटे नजर रखे हुए है। अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की। वन विभाग की ओर से तेंदुआ को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास से उन्हें अवगत कराया गया। वन विभाग ने पांच कैमरे और दो ट्रैप लगाए हैं। शाम, रात और सुबह गश्त के लिए टीमें गठित की गई हैं। डीएफओ की ओर से स्वयं प्रतिदिन गश्त की जा रही है।
इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन के पीटीजेड कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सूर्य मंदिर तालाब के पास अक्सर तेंदुआ को देखा जा रहा है। हालांकि एयरफोर्स परिसर के बाहर अभी तक तेंदुआ नहीं देखा गया है। लोगों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि सूर्य मंदिर छठ घाट की साफ-सफाई कराई जा रही है। छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यदि इस बीच तेंदुआ पकड़ा जाता है तो घाट पर पूजा करने की अनुमति दे दी जाएगी। यदि तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में सुरक्षा कारणों से इस घाट पर छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान दानापुर डीएसपी, बिहटा थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, वन रेंज अधिकारी, एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।