Hindi Newsबिहार न्यूज़Father Tota Singh mother Maini Devi son Kaua applied for income certificate in Muzaffarpur Bihar

पिता तोता सिंह, मां मैनी देवी, बेटे कौआ ने दिया आय प्रमाणपत्र का आवेदन; क्या है माजरा?

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी आरटीपीएस (अंचल) कार्यालय में अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब आरटीपीएस कर्मियों के समक्ष कौआ सिंह नाम से एक आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर आया। आवेदक के माता पिता का नाम तोता-मैना है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:15 PM
share Share

बिहार सरकार ने आम नागरिकों के लिए सभी प्रकार के प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन देने और ऑनलाइन हासिल करने की सुविधा दी है। अब आम आदमी को काम के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सभी कागजात सही हों तो घर बैठे ही अपना सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन में फर्जीवाड़ा के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जिससे सभी हैरान और घोर आश्चर्य में हैं। मामला मुशहरी प्रखंड का है। आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक विचित्र आ वेदन किया गया है।

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी आरटीपीएस (अंचल) कार्यालय में शुक्रवार को अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब आरटीपीएस कर्मियों के समक्ष कौआ सिंह नाम से एक आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर आया। उसमें पिता का नाम तोता सिंह और माता का नाम मैनी सिंह लिखा है। जेंडर पुरुष बताया गया है और फोटो की जगह एक कौआ की तस्वीर भी डाली गई है। पता में पुरानी बाजार, प्रधान डाक घर और थाना मुशहरी लिखा गया है। इस अजीबोगरीब आवेदन की चर्चा जोरों पर है।

ये भी पढ़ें:बिहार के एक लाख गरीब परिवार घर बनाने के लिए खरीद सकेंगे जमीन, सरकार देगी रुपये

मुशहरी अंचल में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आवेदन में आवेदक का मोबाइल नंबर 7254842398 और ईमेल आईडी aditipanday055@gmail. com लिखा गया है। आरटीपीएस कर्मियों के अनुसार यह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फेक लग रहा है। आवेदक से मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी है। सीओ और आरओ के आदेश पर इस विचित्र आवेदन को रिजेक्ट कर दिा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें