Hindi Newsबिहार न्यूज़Father committed self immolation in collectorate Muzaffarpur Bihar son chased out from police station understand story

पिता ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह कर दी थी जान, बेटे को थाने से भगाया; पूरी कहानी समझिए

  • बिहार के मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने वाले कांटी के बिंदालाल गुप्ता के परिवार की परेशानी कम नहीं हो रही है। मकान बनाने के लिए कर्ज लेकर निर्माण सामग्री खरीदी जिसकी चोरी हो गई। इसकी शिकायत करने जब वे कांटी और ब्रम्हपुरा थाना पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताFri, 24 Jan 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
पिता ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह कर दी थी जान, बेटे को थाने से भगाया; पूरी कहानी समझिए

बिहार के मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने वाले कांटी के बिंदालाल गुप्ता की पत्नी किशोरी देवी और पुत्र रवि गुप्ता की परेशानी कम नहीं हो रही है। मुश्किल से मिली जमीन पर मकान बनाने के लिए किशोरी देवी और रवि ने कर्ज लेकर निर्माण सामग्री खरीदी। जमीन पर से यह चोरी हो गया। इसकी शिकायत करने जब वे कांटी और ब्रह्मपुरा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उसे भगा दिया। कहा कि डीएम से जाकर शिकायत करो। उनकी सारी उम्मीदें जिलाधिकारी के फैसले पर टिकी हैं।

रवि ने बताया कि मकान बनाने के लिए तीन प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर तीन लाख रुपये कर्ज लेकर निर्माण सामग्री खरीदी थी। वह निर्माण स्थल से चोरी हो गई। सीमेंट, बालू और गिट्टी गायब कर दिए गए। इसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांटी और ब्रह्मपुरा थाने में आवेदन लेकर गए तो जवाब मिला कर जाकर डीएम से मिलो। डीएम कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। रवि ने बताया कि पिता के आत्मदाह के बाद मां के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें पिता को परेशान करने वाले आरोपितों को नामजद आरोपित बनाया गया। लेकिन, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की।

ये भी पढ़ें:आत्महाद में मर चुके बिंदालाल के परिजनों के साथ प्रशासन ने किया छल

अब तक नगर थाने के रिकॉर्ड में सभी आरोपित फरार हैं। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी जिला कोर्ट से खारिज हो चुकी है। आरोपितों ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है, जिसमें गुरुवार को सुनवाई हुई। स्थिति यह है कि तीनों आरोपित खुलेआम कांटी में घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:स्कूटी पर बुलेट का नंबर; चालान से बचने को जुगाड़ लगा रहे शातिर

4 जुलाई 2024 को बिंदालाल ने किया था आत्मदाह

बीते साल चार जुलाई को बिंदालाल गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह किया था। बिंदा के ससुर के नाम पर तीन डिसमिल बास्गित पर्चा की जमीन मिली थी। उक्त जमीन पर कब्जा के लिए बिंदालाल संघर्ष करते रहे। अधिकारियों के कार्यालय का वर्षों चक्कर काटते रहे। जमीन हासिल नहीं हुई और पर्चे वाली जमीन पर बनाई गई झोंपड़ी भी तोड़ दी गई। जिससे आहत होकर उसने आत्मदाह कर ली। आत्मदाह के बाद उसे परिवार को जो बास्गित पर्चे की जमीन मिली उसे कब्जा में लेकर मकान बनाने के लिए उसकी पत्नी और पुत्र संघर्ष कर रहे हैं।

डीएम ने सामग्री चोरी पर कार्रवाई का दिया निर्देश

निर्माण सामग्री चोरी होने का केस नहीं लिए नहीं जाने पर बिंदालाल की पत्नी किशोरी देवी ने डीएम कार्यालय में आवेदन दिया है। जिस पर डीएम ने संज्ञान लिया है। डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी ने इस बावत एसडीओ पश्चिमी को पत्र भेजकर मामले की जांच व कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। अब एसडीओ पश्चिमी यह जांच करेंगे कि निर्माण सामग्री चोरी होने के बाद भी कांटी थानेदार ने किशोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें