परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट, हाई सिक्योरिटी प्लेट के नाम पर यूूं हो रही ठगी; 15 दिन में 10 हजार शिकार
- बता दें कि गाड़ियों के फिर से रजिस्ट्रेशन, हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए bookmyhsrp.com पर जाकर आवेदन करना होता है। यह परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद होता है। अब जब लोग इस वेबसाइट पर जाते हैं, तो बुकमाईएचएसआरपी के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रहे हैं।

बिहार में परिवहन विभाग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से पुन निबंधन, हाई सिक्योरिटी प्लेट के आवेदन के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जब लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, तो उन्हें ठगी का पता चल रहा है। ऐसे एक या दो नहीं, बल्कि पूरे बिहार से 10 हजार लोगों से ठगी की जा चुकी है। यह ठगी 15 दिनों में की गई है।
पुननिबंधन, हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए bookmyhsrp.com पर जाकर आवेदन करना होता है। यह परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद होता है। अब जब लोग इस वेबसाइट पर जाते हैं, तो बुकमाईएचएसआरपी के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रहे हैं। अब लोग इन फर्जी वेबसाइट को खोल कर हाई सिक्योरिटी प्लेट, पुन-निबंधन, निबंधन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। साथ ही पेमेंट भी कर दे रहे हैं।
थोड़ा बदल कर चला रहे फर्जी वेबसाइट
साइबर ठग बुकमाईएचएसआरपी में थोड़ा बदलाव कर फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। इससे लोगों को पता नहीं चलता है और वे ठगी के शिकार हो रहे हैं। अब इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को पहले जांच करने की अपील की जा रही है। आवेदन के लिए सही रेट की जानकारी दी जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से हाई सिक्योरिटी प्लेट आदि के लिए रेट को फिक्स कर दिया गया है।
एडिशनल डीटीओ पटना, पिंकू कुमार ने कहा कि फर्जी वेबसाइट चलायी जा रही है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन राशि मात्र 755 रुपए है। लेकिन, साइबर ठग तीन से चार हजार रुपये तक ले रहे हैं। लोग जब कार्यालय आते हैं, तो उन्हें पता चल रहा है कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।लग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।