Hindi Newsबिहार न्यूज़Failed in robbery When an old man stopped the fleeing criminals he shot them and died in the hospital

चोरी में नाकाम... भाग रहे बदमाशों को बुजुर्ग ने टोका, तो मार दी गोली, अस्पताल में मौत

पूर्णिया में चोरी में नाकाम रहने पर भाग रहे बदमाशों को टोकने पर बुजुर्ग को अपराधियों ने गोली मार दी। अस्पताल में इलाज केे दौरान उसकी मौत हो गई। खाद गोदाम का ताला तोड़ते वक्त गार्ड की नींद खुल गई। जिसके बाद बदमाश भागनेे लगे। इसी दौरान एक बुजुर्ग के टोकने पर गोली मार दी।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, हरदा/पूर्णियाFri, 17 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जब भाग रहे अपराधियों ने टोकने पर एक बुजुर्ग को गोली मार घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना कामख्या स्थान ओपी अन्तर्गत ककरजान कामत टोला में गुरुवार रात करीब दो बजे की है। मृतक बुजुर्ग पहचान 60 वर्षीय रफीक आलम के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक और एक पिकअप वैन के साथ पहुंचे। चार अपराधियों ने पास के बखरीकोल स्थित एक खाद गोदाम का ताला तोड़ने की कोशिश की। जिस पर वहां मौजूद गार्ड की नींद खुल गयी। गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण जुटने लगे। ग्रामीणों को जुटता देख बदमाश फायरिंग करते कोकरजान की ओर भागे।

कोकरजान में बुजुर्ग पेशाब करने जगे थे। उन्होंने भाग रहे बदमाशों से ही घटना के बावत पूछ लिया। भागने के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी। गोली बुजुर्ग की जांघ में लगी। जिससे वो वहीं गिर गए। मौका पाकर पिकअप पर सवार एक बदमाश मोरसंडा की ओर भाग निकला, जबकि बाइक पर सवार तीन बदमाश कोकरजान की ओर भागे। इधर, गोली चलने की आवाज पर ग्रामीण समेत परिजन घर से बाहर आए। घायल अवस्था में बुजुर्ग को जीएमसीएच लाया गया। ज्यादा खून बहने के कारण उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:डांट से नाराज इकलौते बेटे ने पिता पर फेंका अलाव, फिर पीट-पीटकर मार डाला
ये भी पढ़ें:बिहार के छपरा में इंटर की छात्रा से दरिंदगी, 4 लड़कों ने किया गैंगरेप

घटना की सूचना पर कामख्या स्थान ओपी एवं मरंगा थाना पुलिस ने घटना की छानबीन देर रात तक की। लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार दिन में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कोकरजान जाकर खाद गोदाम के गार्ड तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें