Hindi Newsबिहार न्यूज़Explosion in sweet shop in Patna 3 cylinders exploded Shopkeeper dies 2 injured

पटना में मिठाई दुकान में धमाका, 3 सिलेंडर फटे; 30 फीट दूर गिरा दुकानदार, मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक खाजा(मिठाई) की दुकान में भीषण आग लगने के बाद एक एक कर तीन गैस सिलेंडर फट गए। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई जबकि दुकान में काम करना वाले दो लोग झुलस कर घायल हो गए। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 21 Nov 2024 01:21 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में एक खाजा(मिठाई) की दुकान में भीषण आग लगने के बाद एक एक कर तीन गैस सिलेंडर फट गए। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई जबकि दुकान में काम करना वाले दो लोग झुलस कर घायल हो गए। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धमका इतना जोरदार था कि सिलेंडर कई टुकड़ों में बंट गए तो दुकानदार हवा में उड़कर करीब तीस फीट की दूरी पर गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पटेल नगर स्थित इस दुकान में अहले सुबह से खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी। इसी दौरान दुकान में आग लग गई। देखते देखते आग इतनी फैल गई कि संभालना मुश्किल हो गया। दुकानदार और कर्मी सामान निकालने और आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उसके बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देखते देखते बारी बारी से दो और सिलेंड भी फट गए। सिलेंडर फटने से दुकानदार हवा में उड़ गया और करीब तीस फीट पर गिरा और दीवार से टकरा गया। मौके पर ही दुकानदार की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:भागलपुर के स्कूल में MDM बनाते समय सिलेंडर फटा, हेडमास्टर समेत 3 घायल

घटना को लेकर बिहार अग्निशमन विभाग के कमांडेंट मनोज ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के भट्टाचार्य रोड में आग लगने की घटना हुई। आग सुबह करीब 3.30 बजे लगी थी जिसकी सूचना मिलने पर 3.58 बजे दमकल की गाड़ियाँ पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निकाल कर पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसे मरा हुआ घोषित कर दिया गया। कमांडेंट ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें