Hindi Newsबिहार न्यूज़Cylinder blast while preparing mid day meal in Bhagalpur school three people including headmaster injured

भागलपुर के स्कूल में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, हेडमास्टर समेत तीन लोग घायल

भागलपुर के नवगछिया में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल में मिडे डे मील पकाते समय गैस सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। इसकी चपेट में आने से हेडमास्टर, एक शिक्षक और रसोइया बुरी तरह झुलस गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 24 May 2024 03:40 PM
share Share

बिहार के भागलपुर जिले से एक सरकारी स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है। नवगछिया अनुमंडल में मदरौनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस हादसे में स्कूल के हेडमास्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। गैस सिलेंडर में धमाके के वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं, गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं पहुंची। घायलों का भागलपुर में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मदरौनी प्राइमरी स्कूल में रोजाना की तरह छात्र-छात्राओं के लिए मिडे डे मील पकाया जा रहा था। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया। इससे वहां मौजूद हेडमास्टर मदरौनी निवासी इंद्रजीत कुमार, सहायक शिक्षक महदतपुर, नवगछिया निवासी बिपिन कुमार और मदरौनी की रहने वाली रसोइया सविता देवी घायल हो गई। 

आनन-फानन में तीनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज करके तीनों को भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक तीन में से दो लोग ज्यादा झुलसे हैं, उनकी हालत गंभीर है। यह घटना सुबह लगभग 10.30 बजे हुई। उस समय स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रह थे। तेज धमाके की आवाज सुन वे सहम गए। हादसे के दो घंटे बाद भी कोई अधिकारी स्कूल नहीं पहुंचे थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें