Hindi Newsबिहार न्यूज़Everyone is welcome at our door Tej Pratap spoke on CM Nitish also targeted BJP

हमारे दरवाजे पर सबका स्वागत; सीएम नीतीश पर बोले तेज प्रताप, बीजेपी पर भी साधा निशाना

पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप आज अचानक आरजेडी कार्यालय पहुंच गए। जहां करीब एक घंटे तक रुके। इस दौरान सीएम नीतीश पर मीडिया के एक सवाल पर उन्होने कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on

आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरसअल उनसे पत्रकारों ने पूछा था कि मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश का स्वागत राबड़ी आवास पर करेंगे। जिसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर भी हमला बोला।

दरअसल आज अचानक तेज प्रताप पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। करीब एक घंटे तक तक वहां रुके। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने राज्य की एनडीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विकास नहीं हुआ है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय के तेजस्वी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे गड़बड़ बयान देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसे बताया सुपर
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने बिहारियों को गाली दी, गरीबों को लूटा; RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय

वहीं सीएम नीतीश पर तेज प्रताप ने कहा कि हमारे दरवाजे पर सबका स्वागत है। उनके इस बयान पर फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। क्योंकि नए साल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था। जिसे हालांकि नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था, और कहा था कि अब इधर-उधर कहीं नहीं जाना है। मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी बिहार की यात्रा पर निकले हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को एकजुट कर रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस की साजिशों को उजागर कर रहे हैं।

उन्होंने बीपीएससी के आंदोलनरत छात्रों के बारे में कहा कि उनकी बात मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे हैं। वहीं, जन सुराज के प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि उनको कोई नोटिस नहीं ले रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें