हमारे दरवाजे पर सबका स्वागत; सीएम नीतीश पर बोले तेज प्रताप, बीजेपी पर भी साधा निशाना
पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप आज अचानक आरजेडी कार्यालय पहुंच गए। जहां करीब एक घंटे तक रुके। इस दौरान सीएम नीतीश पर मीडिया के एक सवाल पर उन्होने कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।
आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरसअल उनसे पत्रकारों ने पूछा था कि मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश का स्वागत राबड़ी आवास पर करेंगे। जिसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर भी हमला बोला।
दरअसल आज अचानक तेज प्रताप पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। करीब एक घंटे तक तक वहां रुके। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने राज्य की एनडीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विकास नहीं हुआ है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय के तेजस्वी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे गड़बड़ बयान देते रहते हैं।
वहीं सीएम नीतीश पर तेज प्रताप ने कहा कि हमारे दरवाजे पर सबका स्वागत है। उनके इस बयान पर फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। क्योंकि नए साल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था। जिसे हालांकि नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था, और कहा था कि अब इधर-उधर कहीं नहीं जाना है। मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी बिहार की यात्रा पर निकले हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को एकजुट कर रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस की साजिशों को उजागर कर रहे हैं।
उन्होंने बीपीएससी के आंदोलनरत छात्रों के बारे में कहा कि उनकी बात मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे हैं। वहीं, जन सुराज के प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि उनको कोई नोटिस नहीं ले रहा है।