Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Employee of consolidation office sasaram taking bribe of 40 rs probe order

20 रुपया और 40 रुपया घूस लेता दिखा चकबंदी कार्यालय का कर्मचारी; जांच के आदेश जारी

अपर समाहर्ता सह चकबंदी के उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि चकबंदी कार्यालय के सहायक का 20 रुपये व 40 रुपये रिश्वत लेने संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस कारण इस मामले की जांच के लिए सहायक चकबंदी पदाधिकारी सासाराम एवं काराकाट को जांच टीम में शामिल किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सासारामWed, 18 Sep 2024 10:02 AM
share Share

बिहार में जमीन के सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इस बीच रोहतास जिले के सासाराम में स्थित चकबंदी कार्यालय में काम के एवज में पैसे लेने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कथित तौर से चकबंदी कार्यालय में बैठा एक कर्मचारी वहां काम कराने आए लोगों से पैसे ले रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद अब में उप निदेशक (चकबंदी) सह अपर समाहर्ता व अपर जिला दंडाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है। टीम के द्वारा मामले की जांच कर उप निदेशक चकबंदी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपर समाहर्ता सह चकबंदी के उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि चकबंदी कार्यालय के सहायक का 20 रुपये व 40 रुपये रिश्वत लेने संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस कारण इस मामले की जांच के लिए सहायक चकबंदी पदाधिकारी सासाराम एवं काराकाट को जांच टीम में शामिल किया गया है। जिनके द्वारा जांच किया जाएगा। इस मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि अगे की कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें