Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity will not be expensive in Bihar Regulatory Commission rejected the company proposal to increase rates

खुशखबरी! बिहार में महंगी नहीं होगी बिजली, विनियामक आयोग ने कंपनी के रेट बढ़ाने वाले प्रस्ताव को खारिज किया

बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य में बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बाद बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 Oct 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बाद बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हालांकि आयोग ने कंपनी की ओर से उठाए गए बिंदुओं का समाधान कर दिया। खासकर कंपनी के खर्च का हिसाब और आमदनी को दुरुस्त कर दिया गया है।

दरअसल, इस साल मार्च में विनियामक आयोग ने नई बिजली दर तय किया था, जो एक अप्रैल से लागू है। उस समय आयोग ने बिजली दर में वृद्धि के बदले 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी कर दी थी। इस पर कंपनी ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। कंपनी ने 17 बिंदुओं पर सवाल उठाए थे। कंपनी ने तर्क दिया था कि आयोग ने पैसों का हिसाब सही तरीके से नहीं किया है। खासकर कंपनी की आमदनी, खर्च और बिजली की खरीद मूल्य का जोड़ सही तरीके से नहीं किया गया। अगर सही तरीके से मूल्यांकन हो तो बिहार में बिजली दर में वृद्धि की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर से चार्ज होगी कांग्रेस? बिजली बिल पर पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी

कंपनी ने वितरण और तकनीकी नुकसान का भी सही तरीके से मूल्यांकन नहीं होने को लेकर सवाल उठाया था। कंपनी ने बाजार से अधिक दाम पर बिजली की खरीद का भी सही तरीके से मूल्यांकन नहीं होने का मामला उठाया था। आयोग ने कंपनी की सभी दलीलों को सुना।

साथ ही कंपनी की आमदनी के पैसों के जोड़ को सही किया। साथ ही कुछ टंकण भूल भी दुरुस्त किया गया, लेकिन आयोग ने कंपनी की ओर से बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और पीएस यादव ने कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर यह फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा, ऊर्जा विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश

कंपनी ने वितरण और तकनीकी नुकसान का भी सही तरीके से मूल्यांकन नहीं होने को लेकर सवाल उठाया था। कंपनी ने बाजार से अधिक दाम पर बिजली की खरीद का भी सही तरीके से मूल्यांकन नहीं होने का मामला उठाया था। आयोग ने कंपनी की सभी दलीलों को सुना।

साथ ही कंपनी की आमदनी के पैसों के जोड़ को सही किया। साथ ही कुछ टंकण भूल भी दुरुस्त किया गया, लेकिन आयोग ने कंपनी की ओर से बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और पीएस यादव ने कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर यह फैसला सुनाया।

|#+|

एक नजर में बिजली दर

यूनिट अभी है (रुपये प्रति यूनिट)

कुटीर ज्योति (बीपीएल)

0-50 1.97

ग्रामीण घरेलू

0-50 2.45

50 यूनिट से अधिक 2.85

शहरी घरेलू

0-100 4.12

100 से अधिक 5.52

अगला लेखऐप पर पढ़ें