Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity will not be cut on Chhath Puja Electric companies meeting control rooms will remain active in bihar

छठ पूजा पर नहीं कटेगी बिजली; इलेक्ट्रिक कंपनियों ने कसी कमर, 24 घंटे एक्टिव रहेंगे कंट्रोल रूम

छठ पूजा के दौरान राज्य में निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए आज बिजली आपूर्ति के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की गई। राज्य की दोनों वितरण कंपनियों की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर प्रमंडल में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 5 Nov 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on
छठ पूजा पर नहीं कटेगी बिजली; इलेक्ट्रिक कंपनियों ने कसी कमर, 24 घंटे एक्टिव रहेंगे कंट्रोल रूम

छठ पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने को बिजली कंपनी तैयार है। कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बिजली आपूर्ति के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। समीक्षा बैठक में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश देवरे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार छठ पर्व पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य की दोनों वितरण कंपनियों की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी अंचलों में रखरखाव, बेयर कंडक्टर बदलने, तारों की बंचिंग और डीटीआर फेंसिंग के कार्य पूरे कर लिए गए हैं। महापर्व के दौरान हर प्रमंडल में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे।

ये भी पढ़ें:छठ घाटों के आसपास बैरिकेडिंग होगी, व्रतियों को आने-जाने में नहीं होगी दिक्कत

आपको बता दें पटना के 97 घाटों पर छठ पूजा होगी। वैसे तो जिला प्रशासन और नगर निगम ने कुल 109 घाटों पर तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन इनमें 12 घाट खतरनाक और अनुपयोगी की श्रेणी में हैं। खतरनाक या अनुपयोगी घाटों को लाल कपड़े से बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहां मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। आज से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। सभी संपर्क पथ ठीक कर दिए गए हैं और लाइटिंग की व्यवस्था भी हो गई है।

प्रमुख घाटों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पटना शहर में गंगा किनारे के घाटों के अलावा 63 तालाब और 45 पार्क में छठ पूजा होगी। अधिकतर जगहों पर बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और नगर निगम के अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया और इंतजामों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें