छठ घाटों के आसपास बैरिकेडिंग होगी, व्रतियों को आने-जाने में नहीं होगी दिक्कत; नीतीश ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के विभिन्न गंगा घाटों का नाव से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ घाटों के संपर्क पथों की भी बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा पटना के नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएम नीतीश ने कहा कि छठ घाटों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। गंगा नदी के जलस्तर और प्रवाह को देखते हुए छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग कराएं। घाटों के पहुंच पथ और गंगा नदी के किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग कराएं।
नीतीश कुमार ने कहा कि छठ पूजा के दौरान माइकिंग के माध्यम से घाटों पर की गई व्यवस्थाओं और अन्य सूचनाओं के संबंध में व्रतियों और श्रद्धालुओं को लगातार जानकारी दी जाए। छठ घाटों तक व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम ट्रैफिक व्यवस्था कराएं ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ घाटों पर साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखें।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी समेत अन्य कई आला अधिकारी मौजूद रहे।