Hindi Newsबिहार न्यूज़Electric supply in coaches of Patna Howrah Vande Bharat Express passengers in problem

पटना-हावड़ा वंदे भारत की बोगियों में बिजली आपूर्ति बाधित, डेढ़ घंटे तक यात्री परेशान

पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस लेमुआबाद हॉल्ट क्रॉस कर रही थी और अचानक ट्रेन को रोकना पड़ गया। दरअसल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी। पेंटो के सहारे ही कर्षण तार से इंजन तक पावर आता है और ट्रेन चलती है। पेंटो के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन वहीं रुक गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 05:44 AM
share Share

पटना-हावड़ा रेलखंड पर मोकामा से पहले पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पेंटो (विद्युत आपूर्ति बहाल करने वाला उपकरण) रविवार को क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन लेमुआबाद हॉल्ट के पास रुक गई। लोको पायलट ने दूसरे पेंटो के सहारे ट्रेन को धीमी रफ्तार में मोकामा तक लाया। मोकामा में टीआरडी अभियंताओं तथा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त पेंटो को ठीक कर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया। ट्रेन लगभग 80 मिनट की देरी से मोकामा आई थी। मोकामा स्टेशन पर 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। यात्री परेशान रहे।

जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस लेमुआबाद हॉल्ट क्रॉस कर रही थी और अचानक ट्रेन को रोकना पड़ गया। दरअसल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी। पेंटो के सहारे ही कर्षण तार से इंजन तक पावर आता है और ट्रेन चलती है। पेंटो के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन वहीं रुक गई। लोको पायलट और मोटरमैन ने किसी तरह ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मोकामा तक ट्रेन को लाया। मोकामा में कर्षण अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं और कर्मियों ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। रेल अधिकारियों की मानें तो लेमुआबाद हॉल्ट के पास ओवरहेड कर्षण तार पर कोई वस्तु अटकी हुई थी।पेंटो को नुकसान पहुंचा था।

ये भी पढ़ें:नए साल पर मुजफ्फरपुर टू दिल्ली दौड़ेगी वंदे भारत; 10-12 घंटे में पूरा होगा सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा में आगमन 9:00 बजे है। ट्रेन सुबह 10:20 में मोकामा पहुंची थी और 20 मिनट मोकामा में रुकने के बाद ट्रेन 10:40 में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। मोकामा में वंदे भारत के रुके रहने से नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, पटना-धनबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि लेमुआबाद हॉल्ट के पास ओवरहेड तार पर कोई वस्तु अटकी हुई थी और उसके कारण ओवरहेड कर्षण तार और पेंटो का कनेक्शन ठीक से नहीं बैठ सका। तार पर अटकी हुई वस्तु पेंटो में फंस गई थी

अगला लेखऐप पर पढ़ें