Hindi Newsबिहार न्यूज़Vande Bharat will run from Muzaffarpur to Delhi on New Year The journey will be completed in 10 to 12 hours

नए साल पर मुजफ्फरपुर टू दिल्ली दौड़ेगी वंदे भारत; 10-12 घंटे में पूरा होगा सफर, 200 करोड़ होंगे खर्च

नए साल पर मुजफ्फरपुर को वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। जो दिल्ली तक जाएगी, और ये सफर 10-12 घंटे का होगा। सामान्य ट्रेन के मुकाबले 6-8 घंटे तक की बचत होगी। इस योजना पर 200 करोड़ का खर्च आएगा। ट्रैक मरम्मत कार्य भी अंतिम चरण में है।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताMon, 26 Aug 2024 10:08 PM
share Share

नए साल में मुजफ्फरपुर को रेलवे की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। यहां से नई दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। यात्री 10 से 12 घंटे में मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली तक की सफर कर सकेंगे। सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में छह से आठ घंटे की बचत होगी। मुजफ्फरपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में होगा। कोचिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें 200 करोड़ का खर्च आएगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए ट्रैक मरम्मत कार्य भी अंतिम चरण में है।सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि वंदे भारत की तैयारी चल रही है। फिलहाल मुख्यालय से इस संबंध में अबतक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। रखरखाव के लिए संरचना तैयार होगी। इसके बाद ही वंदे भारत का परिचालन हो सकेगा।

इधर, अमृत भारत ट्रेन का परिचालन दरभंगा तक के लिए शुरू है। आनंद विहार से अयोध्या होते हुए यह ट्रेन नरकटियागंज, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा के बीच चलायी जा रही है। हालांकि, यह साप्ताहिक ट्रेन है। इसे नियमित करने को लेकर भी रेलवे बोर्ड योजना तैयार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:कब से शुरू हो रही है वंदे भारत स्लीपर, रेलवे ने दे दी गुड न्यूज; जानिए डिटेल

आपको बता दें इसी साल मार्च महीने में पीएम मोदी ने बिहार को दोनई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। बिहार के लिए जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं। उसमें पटना-लखनऊ-पटना के अलावा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके साथ रांची से वाराणसी के लिए भीवंदे भारत ट्रेन जाती है जो बिहार से होकर गुजरती है। पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी कैंट स्टेशन, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंचती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें