Hindi Newsबिहार न्यूज़Dumper crushed bike in Jehanabad uncle and nephew died Uproar over death of youth in road accident in Vaishali

जहानाबाद में डंपर ने बाइक को रौंदा, मामा-भांजे की मौत; वैशाली में सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल

बिहार के जहानाबाद और वैशाली में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। अरवल में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें मामा-भांजे की जान चली गई। वहीं वैशाली में बाइक की टक्क से साइकिल सवार की मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, जहानाबाद/वैशालीMon, 11 Nov 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के अलग-अलग दो जिलो में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जहानाबाद के किंजर थाना इलाके के भुआपुर पोखरा के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी। जिसके चलते मौके पर ही मामा- भांजे की मौत हो गई। वहीं वैशाली जिले के जंदाहा समस्तीपुर NH- 322 पर बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच पर शव रखकर जाम लगा दिया।

जहानाबाद के किंजर थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से बाइक से घर जा रहे मामा-भांजे की मौत हो गई। बाइक सवार चालक समेत अन्य दो घायल हैं। जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के रामापुर मुसहरी गांव निवासी 45 वर्षीय मिथिलेश दास, उनका भगिना अमन कुमार 6 वर्ष, नवलेश कुमार 18 वर्ष और पुत्र राज किशोर 20 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर इमामगंज से अपने घर रामापुर लौट रहे थे। गाड़ी बड़ा पुत्र राज किशोर चला रहा था।

ये भी पढ़ें:पटना के मौर्यलोक मार्केट में भिड़ गए दर्जनों दुकानदार, पार्किंग विवाद में मारपीट

भुआपुर पोखरापर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर होते ही मिथिलेश दास और इनका भगिना 6 वर्षीय अमन कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के शरीर के टुकड़े दूर-दूर तक सड़क पर बिखर गए। गाड़ी चला रहे राजकिशोर को मामूली चोट आई है। जबकि गाड़ी पर पीछे बैठा मिथिलेश दास का भांजा नवलेश कुमार भी जख्मी हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने नवलेश कुमार को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल खतरे से बाहर हैं। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। वहीं डंपर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक मिथिलेश दास छठ पर्व किए थे। घर में हुई रिश्तेदार को विदाई करने के लिए सोने की कनबाली लेने इमामगंज गए थे। इसे लेकर वापस आने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक भांजा अमन कुमार हसपुरा थाना क्षेत्र के कुनटुपी गांव का निवासी बताया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें