पटना के मौर्यलोक मार्केट में भिड़ गए दर्जनों दुकानदार, पार्किंग के विवाद में मारपीट, 20 घायल
पटना के मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग को लेकर दुकानदार आपस में भिड़ गए। जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पकड़कर थाने ले आई है। अभी तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजधानी पटना के सबसे पुराने और सबसे बड़े मार्केट मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स के बाहर सोमवार को भयंकर बवाल हो गया। जब पार्किंग को लेकर दुकानदार आपस में भिड़ गए। बेल्टों से एक-दूसरे को पीटते दिख रहे हैं। जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। मेहंदी लगाने वाला ग्रुप दुकानों के सामने स्टूल लगाकर बैठते हैं। वहां किसी ग्राहक के वाहन को पार्क नहीं होने दे रहे थे। मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स के दुकानदार ने वाहन खड़ा करने की बात कही। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया।
जिसके बाद दर्जनों मेहंदीवाले जुट गए, और दुकानदार की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दुकानदार ने भी चार-पांच लोगों के साथ मिलकर मेहंदी वाले को पीट दिया। अचानक 20- 30 की संख्या में मेहंदी वाले आसपास से जुट गए। दूसरी ओर से अस्थाई दुकानदारों का गुट भी जुट गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के 10-12 लोगों को पकड़कर थाने में ले आई है। कुछ लोगों को चोटें आई हैं। अभी किसी पक्ष ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है। थानेदार ने बताया कि आवेदन मिलने पर पुलिस आगामी करवाई करेगी।