Hindi Newsबिहार न्यूज़due to mega block many trains are cancel and route change between patna and gaya

रेल यात्री ध्यान दें! 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक, पटना जाने वाली ये ट्रेनें रद्द; कइयों के रूट में बदलाव

प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का आवाजाही बंद रहने की स्थिति में गया जंक्शन से होकर पटना सेक्शन की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। कई ट्रेनें बदले गए रूट से चलेंगी। गया-पटना के बीच चलने वाली चार मेमू ट्रेनों का ही गया से पटना के बीच परिचालन किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गया, राजेश कुमार मिक्कीThu, 21 Nov 2024 10:45 AM
share Share

गया जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कार्य को पूरा कराने के लिए 24 नवंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहेगा। मेगा ब्लॉक रहने के कारण इस प्लेटफार्म से उक्त निर्धारित अवधि तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। गया से होकर पटना के लिए चलने वाली मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 24 नवंबर से 7 जनवरी तक प्रभावित रहेगा।

प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का आवाजाही बंद रहने की स्थिति में गया जंक्शन से होकर पटना सेक्शन की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। कई ट्रेनें बदले गए रूट से चलेंगी। गया-पटना के बीच चलने वाली चार मेमू ट्रेनों का ही गया से पटना के बीच परिचालन किया जाएगा। कुछ ट्रेनें पटना से चाकंद तक चलेंगी। इससे प्रतिदिन 50 हजार यात्रियों को परेशानी होगी।

● 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म पर विस्तारीकरण कार्य को लेकर रहेगा ब्लॉक

● गया के बजाय चाकंद से पटना के लिए चलेंगी आठ मेमू ट्रेनें

● हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस बंधुआ, पैमार, तिलैया होकर चलेगी

● छठ के कारण पहले ब्लॉक लगाने की योजना पर लगी थी रोक

बंधुआ समपार फाटक 22 और 23 को रहेगा बंद

गया-कोडरमा रेलखंड में स्थित बंधुआ समपार फाटक 22 और 23 नवंबर को बंद रहेगा। बंधुआ समपार फाटक पर अप और डाउन दोनों मेन रेल लाइन में मशीन से पैकिंग का कार्य किया जाएगा। कार्य को लेकर दोपहर 3 बजे से शाम 7 तक समपार फाटक बंद रहेगा। फाटक बंद रहने रहने से गया-रजौली एसएच-70 पर आवागमन बाधित रहेगा।

इन ट्रेनों का परिचालन बदले गए रूट से होगा

● 13243-13244 पटना-भभुआ इंटरसिटी आरा-सासाराम होकर

● 07255-07256,03253 पटना-सिकन्दराबाद-हैदराबाद एक्सप्रेस झाझा, कुल्टी, धनबाद होकर

● 18623-18624, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस बंधुआ, पैमार,तिलैया होकर

● 14223-14224 वाराणसी-गया-पटना होकर राजगीर जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस मानपुर, तिलैया होकर चलेगी।

इन ट्रेनों के लिए जाना होगा बंधुआ, मानपुर और चाकंद

18623-18624 हटिया इस्लामपुर ट्रेन को गया जंक्शन से पकड़ने के लिए यात्रियों को गया जंक्शन से करीब 8 किलो मीटर दूर गया-कोडरमा रेल सेक्शन के बंधुआ स्टेशन पर सड़क मार्ग जाना होगा। निर्धारित अवधि तक इस ट्रेन का ठहराव बंधुआ स्टेशन पर दिया गया है। इसी तरह गया-कामख्या एक्सप्रेस के लिए गया जंक्शन से करीब सात किलो मीटर की दूरी पर मानपुर स्टेशन सड़क मार्ग से जाना होगा। पटना को ओर मेमू ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को गया जंक्शन से करीब नौ किलो मीटर दूरी स्थित चाकंद स्टेशन सड़क मांग से जाना होगा।

चाकंद-पटना के बीच चलायी जाने वाली ट्रेनें

● 03337,03338, 03365, 03374, 03373, 03340, 03275, 03276 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेन गया के बजाय चाकंद से चलेंगी।

● 15619-15620 गया-कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस गया के बजाय मानपुर स्टेशन से चलायी जाएगी।

● 22409-22410 गया-आनन्दविहार साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस डीडीयू तक चलायी जाएगी।

● 14259-14260, 14261-14262 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बजाय डीडीयू जंक्शन से चलेगी।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

3613/14 -राजेंद्र नगर-गया मेमू, 3336 व 3353, गया-पटना पैसेंजर,03381/82 डेहरी-गया पैसेंजर, 3385/86 झाझा-गया पैसेंजर, 3390,3393/94 गया- किऊल पैसेंजर, 03615/16 गया-जमालपुर पैसेंजर,3313/14 गया-पटना पैसेंजर, 05509/10 गया-जमालपुर पैसेंजर, 03627 गया-किऊल पैसेंजर शामिल हैं।

इन ट्रेनों के घटाए जाएंगे कोच

12365-12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस को 22 की जगह 18 कोच,18625-18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस 24 की जगह 19 कोच, 02397-02398 गया-आनन्दविहार स्पेशल एक्सप्रेस 22 की जगह 19 कोच,13347-13348 पलामू एक्सप्रेस व 13349-13350 सिंगरौली एक्सप्रेस को 20 कोच की जगह 19 कोच, 13329/30 धनबाद-पटना एक्सप्रेस 22 कोच की रैक से प्रॉपर रूट से चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें