Hindi Newsबिहार न्यूज़due to heavy crowd for mahakumbh railway ministry cancelled lokmanya tilak magadh and vikramshilla express

लोकमान्य तिलक, मगध और विक्रमशीला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले; देख लें पूरी लिस्ट

  • गाड़ी संख्या 20801/02 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से 24 व 25 फरवरी को वही नई दिल्ली से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी 22465/66 आनंद विहार मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से 26 फरवरी वही मधुपुर से 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, आराSun, 23 Feb 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
लोकमान्य तिलक, मगध और विक्रमशीला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले; देख लें पूरी लिस्ट

प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 और आने वाले महाशिवरात्रि के दौरान प्रयागराज में आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर एकत्रित न हो इसको देखते हुए रेलवे ने 24 से 28 फरवरी तक कई नियमित तथा स्पेशल गाड़ियों को रद्द तथा मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 12367/68 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 22 से 27 फरवरी तक भागलपुर तथा आनंद विहार से रद्द रहेगी। 19483/84 अहमदाबाद बरौनी सुपऱफास्ट अहमदाबाद से 22 से 26 फरवरी, वही 24 से 28 फरवरी को बरौनी से रद्द रहेगी।

इसके अलावा 12141/42 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र सुपरफास्ट लोकमान्य तिलक से 25 व 27 फरवरी को वही पाटलिपुत्र से 26 व 28 फरवरी को रद्द रहेगी। 12149/50 पुणे दानापुर पुणे से 25 व 26 फरवरी वही 26 व 28 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20801/02 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से 24 व 25 फरवरी को वही नई दिल्ली से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी 22465/66 आनंद विहार मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से 26 फरवरी वही मधुपुर से 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें:कोचिंग जा रहे छात्र को बीच सड़क बोलेरो में उठा ले गए, अपहरण कांड से दहला बिहार
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां मिली 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक मिलने पर पुलिस अलर्ट

काशी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए काशी स्टेशन पर 22 से 28 फरवरी तक कई गाड़ियों के दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है। जिसमें 15733/34 व 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस, 12391/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13237/38 व 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस और 13257/58 दानापुर आनंद विहार जनसाधारण शामिल हैं।

कई गाड़ियों के मार्ग में भी परिवर्तन

12506 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तथा 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 22 से 26 फरवरी वही 15483 सिक्किम महानंदा व 12505 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 25 तथा 26 फरवरी को अपने पूर्ववर्त मार्ग कानपुर प्रयागराज प दीनदयाल उपाध्याय के बजाए बदले हुए मार्ग मुरादाबाद लखनऊ बनारस प दीनदयाल उपाध्याय होकर जाएगी।

ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा; बिहार पुलिस के दारोगा पर लड़की के संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:आज बारिश और वज्रपात, आगे चुभती-जलती गर्मी का होगा ऐहसास; बिहार में मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें