शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसवाले ही टल्ली; दारू पीते दारोगा और दो चौकीदार समेत 4 लोग गिरफ्तार
शराबबंदी वाले बिहार के कैमूर जिले में थाने के अंदर दारोगा और दो चौकीदारों को शराब पीते पुलिस ने पकड़ा है। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन राज्य में पुलिसवाले ही दारू के नशे में टल्ली मिले। कैमूर जिले के सोनहन थाना परिसर में ही शराब पीते दारोगा राजीव रंजन सिंह, दो चौकीदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कैमूर एसपी की गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई हुई है। दरअसल पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन थाना में दारोगा, दो चौकीदार व एक व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहे हैं। उन्होंने बिना देर किए सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सोनहन थाना भेजा।
सदर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर तीनों को शराब पीते पकड़ा। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच कर शराब पीने की पुष्टि की। एसपी ने बताया कि उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। उनपर विभागीय कार्रवाई भी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके पहले भी कई पुलिस अधिकारी शराब के नशे में व शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। इसलिए इस मामले में भी ऐसी संभावना जताई जा रही है।
एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई की चर्चा पुलिस महकमा के अलावा आमजनों के बीच भी की जा रही है। जेल भेजे गए आरोपियों में दारोगा राजीव रंजन, दो चौकीदार चंद्रदीप और अमरेंद्र शामिल हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद रोजाना पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करती है। लेकिन शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम दिखती नहीं दिख रही है। कई मामलो में तो पुलिस की भी तस्करों के साथ सांठगांठ सामने आ चुकी है।